Get Mystery Box with random crypto!

11 October 2021 Current Affairs 1. श्री ज्योतिरादित्य सिंधि | Study Reading Room™

11 October 2021 Current Affairs

1. श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ. वी के सिंह ने किस राज्य में दून ड्रोन मेला 2021 की शुरुआत की है ?
Ans. उत्तराखंड

2. किसने "शिफ्टिंग गियर्स: डिजिटाइजेशन एंड सर्विसेज- लेड डेवलपमेंट" रिपोर्ट जारी की है ?
Ans. विश्व बैंक

3. भारत के सबसे उम्रदराज़ जीवित पूर्व राजनयिक वल्लीलथ माधथिल माधवन नायर की कितने वर्ष की उम्र में निधन हुआ है ?
Ans. 102 वर्ष

4. भारत और किस देश ने बिजली क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए योजना बनायीं है ?
Ans. यूनाइटेड किंगडम

5. भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार जिन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है ?
Ans. केवी सुब्रमण्यम

6. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक 100 बिलियन डॉलर की लिस्ट में कौन पहले स्थान पर है ?
Ans. एलन मस्क

7. 10 अक्टूबर को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

8. 10 अक्टूबर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. राष्ट्रीय डाक दिवस

9. किसने भारतीय तटरक्षक बल के जवानों को वीरता और उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए है ?
Ans. श्री राजनाथ सिंह

10. किसने कोलकाता में पत्तन संचालन की डिजिटल निगरानी के लिए "MyPortApp" लांच किया है ?
Ans. सर्बानंद सोनोवाल

╭───────────────────╮
𝐉𝐨𝐢𝐧 𝐮𝐬 @StudyReadingRoom
╰───────────────────╯