Get Mystery Box with random crypto!

12 October 2021 Current Affairs 1. भारत-श्रीलंका द्वीपक्षीय | Study Reading Room™

12 October 2021 Current Affairs

1. भारत-श्रीलंका द्वीपक्षीय संयुक्त अभ्यास मित्र शक्ति -21 का 8 वाँ संस्करण कहाँ आयोजित किया ?
Ans. अंपारा में

2. हरा भरा पहल के तहत किस शहर में पहला सीडकॉप्टर ड्रोन सीड बॉल पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया गया ?
Ans. हैदराबाद

3. डीआरडीओ के अध्यक्ष को एस्ट्रोनॉटिकल
सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा प्रतिष्ठित आर्यभट्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Ans. डॉ जी सतीश रेड्डी

4. श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उड़ान योजना के तहत किस राज्य में ग्रीनफील्ड सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे का उद्धाटन किया है ?
Ans. महाराष्ट्र

5. भारत में किस शहर में स्थित फ्लाइंग कार बनाने वाली विनाटा एयरोमोबिलिटी कंपनी भारत के लिए फ्लाइंग कार तैयार कर रही है ?
Ans. चेन्नई

6. पाकिस्तान के सबसे बड़े न्यूक्लियर साइंटिस्ट डॉ अब्दुल कदीर खान का कितने वर्ष की उम्र में निधन हुआ ?
Ans. 85 वर्ष

7. रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड ने कितने मिलियन डॉलर में चाइना नेशनल ब्लूस्टार से आरईसी को ख़रीदा है ?
Ans. 771 मिलियन डॉलर

8. बीसी पटनायक ने किस कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है ?
Ans. भारतीय जीवन बीमा निगम

9. 11 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

10. किस मंत्रालय के तहत एक सीपीएसई राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड ने दो प्रतिष्ठित पर्यावरण पुरस्कार जीते है ?
Ans. इस्पात मंत्रालय

╭───────────────────╮
𝐉𝐨𝐢𝐧 𝐮𝐬 @StudyReadingRoom
╰───────────────────╯