🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

13 November 2021 Current Affairs 1. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी | Study Reading Room™

13 November 2021 Current Affairs

1. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने के अभियान को आगे बढ़ा कर किस वर्ष तक कर दिया है ?
Ans. 2025

2. किस राज्य की विधानसभा पीठासीन अधिकारियों के 82वें सम्मेलन की मेजबानी करेगी ?
Ans. हिमाचल प्रदेश

3. हार्म रिडक्शन कंसोटियम द्वारा जारी Global Drug Policy Index में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
Ans. 18वें स्थान

4. कौन "HARBINGER 2021 - Innovation for
Transformation" नाम का पहला वैश्वचिक हैकथॉन आयोजित करने के लिए तैयार है ?
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक

5. केंद्र सरकार की धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किसने श्री रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन शुरू की है ?
Ana. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन

6. किस राज्य सरकार ने खुले में जलाने और वायु प्रदूषण की घटनाओं को रोकने के लिए "Anti-Open Burning Campaign" शुरू किया है ?
Ans. दिल्ली सरकार

7. 12 नवम्बर को पूरे भारत में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. राष्ट्रीय पक्षी दिवस

8. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
Ans. शीलवर्धन सिंह

9. भारत के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में कौनसा देश 101वाँ सदस्य देश शामिल हुआ है ?
Ans. अमेरिका

10. 12 नवम्बर को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व निमोनिया दिवस

╭───────────────────╮
𝐉𝐨𝐢𝐧 𝐮𝐬 @StudyReadingRoom
╰───────────────────╯