🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

Study Reading Room™

Logo of telegram channel studyreadingroom — Study Reading Room™ S
Logo of telegram channel studyreadingroom — Study Reading Room™
Channel address: @studyreadingroom
Categories: Games
Language: English
Subscribers: 3.72K
Description from channel

⭕ Exam Oriented MCQs
♦️ Daily Current Affairs
🔶 Free Paid Material
🔶 Monthly Magazine
♦️ Mock Test
⭕ Complete Syllabus Cover

Ratings & Reviews

3.33

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

2

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


The latest Messages 60

2021-11-28 10:24:21 28 November 2021 Current Affairs

1. किस मंत्रालय ने साइबर सुरक्षित भारत पहल के तहत 24वें CISO डीप डाइव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है ?
Ans. इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

2. केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री जिन्होंने दूसरे ग्लोबल केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स मैन्युफैक्यरिंग हब का उद्धाटन किया है ?
Ans. डॉ. मनसुख मंडाविया

3. श्री नितिन गडकरी ने जम्मू-कश्मीर में कितने किमी की लंबाई की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्धाटन किया है ?
Ans. 257 KM.

4. किस राज्य की विधानसभा ने मूवी टिकटों की ऑनलाइन बिक्री के लिए विधेयक पारित किया है ?
Ans. आंध्रप्रदेश विधानसभा

5. भारतीय रिजर्व बैंक ने किस राज्य में मलकापुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर पाबंदी लगा दी है ?
Ans. महाराष्ट्र

6. किस भौतिकविद् द्वारा लिखी गई सह-लिखित सापेक्षता सिद्धांत पांडुलिपि 13 मिलियन डॉलर में बिकी है ?
Ans. अल्बर्ट आइंस्टीन

7. केंद्र सरकार ने "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना" को कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया है ?
Ans. 4 महीने

8. किस टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने की घोषणा की है ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

9. 37वें इन्वेस्ट अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में टाटा स्टील ने कितने पुरस्कार जीते ?
Ans. पांच

10. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के विस्तार की कितने महीनों के लिए मंजूरी दी है ?
Ans. 4 महीने

╭───────────────────╮
𝐉𝐨𝐢𝐧 𝐮𝐬 @StudyReadingRoom
╰───────────────────╯
402 views07:24
Open / Comment
2021-11-26 10:47:00 26 November 2021 Current Affairs

1. किसके आर्थिक अनुसंधान विभाग ने एसबीआई इकोरैप रिपोर्ट जारी की है ?
Ans. भारतीय स्टेट बैंक

2. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जिन्होंने
बच्चों के लिए भारत की पहली वर्चुअल साइंस लैब लांच की है ?
Ans. डॉ. जितेंद्र सिंह

3. किस राज्य के कच्छ प्रायद्वीप के क्रीक सेक्टर में चार दिवसीय सागर शक्ति अभ्यास का आयोजन किया गया ?
Ans. गुजरात

4. किस आयोग ने "सतत विकास लक्ष्य SDG शहरी सूचकांक और डैशबोर्ड 2021-22" लांच किया है ?
Ans. नीति आयोग

5. किस टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब तीसरी बार अपने नाम किया है ?
Ans. तमिलनाडु

6. IQAir डाटा के मुताबिक, वर्ष 2020 में विश्व के 100 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के कितने शहर है ?
Ans. 46 शहर

7. विश्व मांसाहार निषेध दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 25 नवम्बर

৪. अमेरिका और ब्रिटेन के साथ किस देश ने नए रक्षा गठबंधनों के साथ एक पनडुब्बी समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया

9. किस देश के मौसम ब्यूरो ने एक "ला नीना" मौसम शुरू होने की घोषणा की है ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया

10. मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य व्यायाधीश के रूप में किसे शपथ दिलाई गई ?
Ans. मुनीश्वर नाथ भंडारी


️ 26 November 2021 Current Affairs

1. Whose economic research department has released the SBI Ecowrap report?
Ans. state Bank of India

2. Union Minister of Science and Technology who
India's first virtual science lab for children has been launched?
Ans. Dr. Jitendra Singh

3. Which state's four-day Sagar Shakti exercise was organized in the Creek sector of the Kutch peninsula?
Ans. Gujarat

4. Which commission has launched “Sustainable Development Goals SDG Urban Index and Dashboard 2021-22”?
Ans. NITI Aayog

5. Which team has won the Syed Mushtaq Ali Trophy title for the third time?
Ans. Tamil Nadu

6. According to IQAir data, how many cities in India are in the world's 100 most polluted cities in the year 2020?
Ans. 46 cities

7. When is World Prohibition Day celebrated?
Ans. 25 November

. Which country has signed a submarine deal with the US and UK with new defense alliances?
Ans. Australia

9. Which country's Meteorological Bureau has announced the start of a "La Nina" season?
Ans. Australia

10. Who was sworn in as the Acting Chief Justice of Madras High Court?
Ans. Munishwar Nath Bhandari

╭───────────────────╮
𝐉𝐨𝐢𝐧 𝐮𝐬 @StudyReadingRoom
╰───────────────────╯
195 views07:47
Open / Comment
2021-11-25 09:04:56 25 November 2021 Current Affairs

1. किस राज्य के बालासोर जिले को देश का "सर्वश्रेष्ठ समुद्री जिला पुरस्कार" दिया गया है ?
Ans. ओडिशा

2. किस राज्य ने वैश्चिक फिनटेक हब बनने के लिए "फिनटेक गवर्निग काउंसिल" की स्थापना की है ?
Ans. तमिलनाडु सरकार

3. किस विश्वविद्यालय ने 17 क्षेत्रीय गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से "Health Care Equity in Urban India" पर रिपोर्ट जारी की है ?
Ans. अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय

4. किस संगठन द्वारा एबीयू के सहयोग से "टुगेदर फॉर पीस" पहल के तहत पुरस्कार दिए गए है ?
Ans. यूनेस्को

5. प्रधानमंत्री ने 25 नवंबर को किस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे ?
Ans. नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे

6. समाजसेवी संस्था "प्रथम" को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के क्षेत्र में कार्य के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया है ?
Ans. इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2021

7. किस राज्य में "पातालपानी रेलवे स्टेशन" का नाम बदलकर "टंट्या मामा" रेलवे स्टेशन रखने के घोषणा की है ?
Ans. मध्य प्रदेश

8. भारतीय रेल मंत्री कौन है जिन्होंने पर्यटन के लिए ट्रेनों का तीसरा खंड "भारत गौरव" ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया है ?
Ans. अश्विनी वैष्णव

9. भारत के किस राज्य में वैज्ञानिकों के एक समूह ने इदमालक्कुडी कॉलोनी के वन क्षेत्र से एक नई पौधों की प्रजाति की पहचान की है ?
Ans. केरल

10. किस देश ने ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से "गाओफेन- 11 03" नामक एक नया उपग्रह लॉन्च किया है ?
Ans. चीन

╭───────────────────╮
𝐉𝐨𝐢𝐧 𝐮𝐬 @StudyReadingRoom
╰───────────────────╯
353 views06:04
Open / Comment
2021-11-24 15:08:40 NEW APPOINTMENTS IN CRICKET 2021

New Ceo of International Cricket Council ( ICC)
Geoff Allardice ( Australia) Cricketer

Chairperson of ICC Men's Committee
Saurav Ganguly( India)

Chairperson of ICC Women's Committe
Jhony Grave ( Westindies)

BCCi Men's head coach
Rahul Dravid

BCCi Women's head coach
Ramesh Powar

New head of National Cricket Academy ( NCA)
VVS Laxman

Commissioner of the Legends League Cricket ( LLC)
Ravi Shastri

New member of ICC working group
Ramiz raja( to review the status of cricket in Afghanistan.)


╭───────────────────╮
𝐉𝐨𝐢𝐧 𝐮𝐬 @StudyReadingRoom
╰───────────────────╯
503 views12:08
Open / Comment
2021-11-24 15:06:56 भारत के राज्य और राजधानी की सूची
संघ सूची के विषय (Subject Of Union Catalog)

इसमें राष्ट्रीय महत्व से सम्बंधित विषय सम्मिलित है जैसे भारत की रक्षा, विदेश कार्य, वायु मार्ग, करेंसी और सिक्का, रेल, बैंक, टेलीफोन, डाक और तार इत्यादि | इसमें 100 विषयों को शामिल किया गया है जैसे : –

● विदेशी मामले
● रेडियो, टेलिविजन
● डाकघर बचत बैंक
● शेयर बाजार
● बैंकिंग
● बीमा
● रक्षा
● रेलवे
● जनगणना
● निगम कर

राज्य सूची के विषय (Subject Of State List)

वर्तमान समय में राज्य सूची में 61 विषयों को सम्मिलित किया गया है जैसे कि न्यायालय ,राज्य पुलिस ,जिला अस्पताल, सफाई, पशु, सिंचाई, कृषि, सड़क, वन, रेलवे पुलिस, वन, वांट एवं नाप इत्यादि जैसे :-
● पुलिस
● लोक व्यवस्था
● लोक स्वास्थ्य
● स्वच्छता
● भूमि सुधार
● प्रति व्यक्ति कर
● कृषि
● गैस
● निखात निधि
● रेलवे पुलिस
● पंचायती राज
● कारागार


समवर्ती सूची के विषय (Subject Of Concurrent List)

समवर्ती सूची के अंतर्गत कुल 52 विषयों को सम्मिलित किया गया है जैसे शिक्षा, दीवानी एवं फौजदारी मुकदमे, श्रम कल्याण, कारखाने, समाचार पत्र, वन, आर्थिक एवं सामाजिक नियोजन, प्रदूषण नियंत्रण, परिवार नियोजन, वांट माप इत्यादि जैसे :-

● आर्थिक योजना/नियोजन
● योजना आयोग
● आपराधिक मामले
● जनसंख्या नियंत्रण व परिवार नियोजन
● शिक्षा
● वन
● विद्युत
● दण्ड प्रक्रिया
● विवाह
● विवाह-विच्छेद
● सामाजिक नियोजन
● गोद लेना

╭───────────────────╮
𝐉𝐨𝐢𝐧 𝐮𝐬 @StudyReadingRoom
╰───────────────────╯
442 views12:06
Open / Comment
2021-11-24 06:04:59 Tropic of Cancer Passes through eight states:

Trick:- West Me Gujarat Rajasthan, Mujhe Jharkhand Chahiye Tha.

W- West Bengal
M- Madhya Pradesh
G- Gujarat
R- Rajasthan
M- Mizoram
J- Jharkhand
C- Chattisgarh
T- Tripura
462 views03:04
Open / Comment
2021-11-24 06:02:42 Important reports and indices published by World Bank

●Ease of doing business

●World development report

●Global economic prospects

●International Debt Statistics

●Remittance Report

●Ease of Living Index

●Universal Health Coverage Index

●The Service Trade Restriction Index

●India Development Update

●Logistics Performance index
462 views03:02
Open / Comment
2021-11-23 09:11:29 23 November 2021 Current Affairs

1. किसने एक खाता एग्रीगेटर के रूप में "NS0L e-Governance Infrastructure" को मंजूरी दे दी है ?
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक

2. भारत के किस राज्य में पहली LIGO परियोजना के लिए लगभग 225 हेक्टेयर भूमि सौंपी गई है ?
Ans. महाराष्ट्र

3. किस मंत्रालय ने स्वच्छ ऊर्जा की प्रतिबद्धता के अनुरूप एक "सतत विकास प्रकोष्ठ" का गठन किया है ?
Ans. कोयला मंत्रालय

4. दिल्ली सरकार ने कितने वर्ष तक यमुना नदी को पूरी तरह से साफ करने का संकल्प लिया है ?
Ans. 2025

5. किस राज्य ने स्कूल परिवर्तन कार्यक्रम के हिस्से के रूप में 130 पुनर्निर्मित स्कूलों का उद्धाटन किया है ?
Ans. ओडिशा

6. जारी रिपोर्ट के अनुसार 16 से 64 वर्ष के आयु वर्ग के धूम्रपान करने वालों की संख्या में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
Ans. दुसरे

7. किस IIT संस्थान ने तेलंगाना राज्य में ढोकरा कला रूप के लिए डिजाइन कार्यशाला आयोजित की है ?
Ans. IIT हैदराबाद

৪. शीतकालीन ओलंपिक 2022 के लिए कश्मीर के किस अल्पाइन स्कीइर ने क्यालिफाई कर लिया है ?
Ans. आरिफ खान

9. किसने महिलाओं के लिए 'जॉब मेला' का आयोजन किया ?
Ans. हैदराबाद सिटी पुलिस

10. घरेलू कचरे से होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए 2021 का किड्सराइट्स इंटरनेशनल चिल्ड्रन पीस प्राइज़ किसने जीता है ?
Ans. विहान और नव

■ Share जरूर करें ....


️ 23 November 2021 Current Affairs

1. Who has approved "NS0L e-Governance Infrastructure" as an account aggregator?
Ans. reserve Bank of India

2. In which state of India, about 225 hectares of land has been handed over for the first LIGO project?
Ans. Maharashtra

3. Which ministry has set up a "Sustainable Development Cell" in line with its commitment to clean energy?
Ans. ministry of coal

4. For how many years has the Delhi government resolved to completely clean the Yamuna river?
Ans. 2025

5. Which state has inaugurated 130 renovated schools as part of the School Transformation Programme?
Ans. Odisha

6. According to the released report, what is the rank of India in the number of smokers in the age group of 16 to 64 years?
Ans. Second

7. Which IIT institute has organized the design workshop for Dhokra art form in Telangana state?
Ans. IIT Hyderabad

. Which alpine skier from Kashmir has qualified for Winter Olympics 2022?
Ans. Aarif khan

9. Who organized 'Job Mela' for women?
Ans. Hyderabad City Police

10. Who has won the 2021 KidsRights International Children's Peace Prize for combating pollution caused by household waste?
Ans. Vihaan and Nav

╭───────────────────╮
𝐉𝐨𝐢𝐧 𝐮𝐬 @StudyReadingRoom
╰───────────────────╯
355 views06:11
Open / Comment
2021-11-23 07:28:03 Most important Question for all Exam

केन्‍द्र सरकार का संवैधानिक प्रधान कौन होता है?
उत्‍तर – राष्‍ट्रपति

रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है?
उत्तर – फ्रीआन

हीटर के तार किस चीज के बने होते है?
उत्तर – नाइक्रोम

विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’ असम के किस जिले में स्थित है
उत्तर – पाताल पूरी

मंदिरो की पूण्यभूमि’ भारत के किस राज्य को कहा जाता है?
उत्तर – तमिलनाडु

भारत का मैनचेस्टर’ किसे कहा जाता है?
उत्तर – अहमदाबाद

किसने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाय?
उत्तर –महात्मा गांधी ने

1947 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर – राजेन्द्र प्रसाद

भारतीय संविधान में समवर्ती सूची किसके संविधान से ली गई है ?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया

भारत का कौन-सा राज्य ‘एशिया की अण्डे की टोकरी’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर– आन्ध्र प्रदेश


╭───────────────────╮
𝐉𝐨𝐢𝐧 𝐮𝐬 @StudyReadingRoom
╰───────────────────╯
356 views04:28
Open / Comment
2021-11-22 07:54:34 22 November 2021 Current Affairs

1. केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में कौनसा शहर पांचवीं बार पहले स्थान पर रहा है ?
Ans. इंदौर

2. किस राज्य ने अपशिष्ट कचरे के संग्रह को सुधारने और ट्रैक करने के लिए एक मोबाइल एप्प लांच किया है ?
Ans. केरल

3. तंबाकू के उपयोग के प्रचलन में रुझानों पर किस संगठन ने वैश्विक रिपोर्ट का चौथा संस्करण प्रकाशित किया है ?
Ans. विश्व स्वास्थ्य संगठन

4. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को समर्थन देने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ने किस कंपनी के साथ भागीदारी की है ?
Ans. गूगल

5. 21 नवम्बर को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व हेलो डे, विश्व टेलीविज़न डे और

6. विश्व दूरदर्शन दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 21 November

7. किस देश के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने रिकॉर्ड तोड़ लगभग 56 ट्रिलियन जापानी येन के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है ?
Ans. जापान

8. SIDBI ने MSMES का समर्थन करने के लिए किसके भागीदारी की है ?
Ans. गूगल

9. WHO ने 2000-2025 में तंबाकू के उपयोग के प्रचलन में रुझानों पर वैश्विक रिपोर्ट का कौनसा संस्करण प्रकाशित किया है ?
Ans. चौथा

10. IFFI में किसको पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर से सम्मानित किया जाएगा ?
Ans. हेमा मालिनी, प्रसून जोशी को

╭───────────────────╮
𝐉𝐨𝐢𝐧 𝐮𝐬 @StudyReadingRoom
╰───────────────────╯
224 views04:54
Open / Comment