🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

प्रश्नोत्तरी आगामी परीक्षा उपयोगी प्रश्‍न 1. उच्चतम न्यायालय | One Liner GK GS Adda™

प्रश्नोत्तरी आगामी परीक्षा उपयोगी

प्रश्‍न 1. उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश बनने के लिये किसी व्यक्ति को कम से कम कितने साल के लिये उच्च न्यायालय का न्यायाधीश होना आवश्यक है ?
उत्तर – कम से कम 5 साल

प्रश्‍न 2. अनुच्छेद 143 के अंतर्गत राष्ट्रपति को किन दो श्रेणियों में उच्चतम न्यायालय से राय लेने का अधिकार है ?
उत्तर – सार्वजनिक महत्व के किसी मसले पर विधिक प्रश्न उठने पर एवं किसी पूर्व संवैधानिक संधि समझौता आदि मामलों पर विवाद उत्पन्न होने पर।

प्रश्‍न 3. किस मामले में उच्चतम न्यायालय ने कहा कि ‘परामर्श’ का मतलब सहमति नहीं, वरन् विचारों का आदान-प्रदान है ?
उत्तर – प्रथम न्यायाधीश मामला (1982)

प्रश्‍न 4. कौन संवैधानिक संशोधन अधिनियम अखिल भारतीय विधिक सेवा के निर्माण की व्याख्या का प्रावधान करता है ?
उत्तर – 42वाँ संशोधन अधिनियम 1976

प्रश्‍न 5. यह किसकी शपथ के प्रारूप का भाग है- “मैं सम्यक प्रकार से और श्रद्धापूर्वक तथा पूरी योग्यता ज्ञान और विवेक से अपने पद के कर्तव्यों का भय या पक्षपात अनुराग या द्वेष के बिना पालन करूँगा!”
उत्तर – केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त

प्रश्‍न 6. किस अनुच्छेद के अंतर्गत तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाती है ?
उत्तर – अनुच्छेद 127

प्रश्‍न 7. प्रथम बार लोकपाल विधेयक संसद में किस वर्ष में प्रस्तुत किया गया ?
उत्तर – वर्ष 1968 में

प्रश्‍न 8. संविधान की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिये वर्ष 2000 में बनाये गये आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर – श्री एम. एन. वेंकटचलैया

प्रश्‍न 9. सर्वप्रथम लोकायुक्त का गठन 1971 में किस राज्य में किया गया ?
उत्तर – महाराष्ट्र में

प्रश्‍न 10. राज्य की लोक सेवाओं में न्यायपालिका को कार्यपालिका से पृथक करने का प्रावधान किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है ?
उत्तर – अनुच्छेद 50 के

प्रश्‍न 11. खेलों की रानी किसे कहा जाता है ?
उत्तर – एथलेटिक्स को

प्रश्‍न 12. पंच, कट, नॉक-ऑउट, फ्लाईवेट शब्द किस खेल में प्रयोग किए जाते है ?
उत्तर – बॉक्सिंग में

प्रश्‍न 13. रावल पिंडी एक्सप्रेस किस क्रिकेट खिलाड़ी का निक-नेम है ?
उत्तर – शोएब अख्तर (पाकिस्तान)

प्रश्‍न 14. वॉलीबॉल खेल का अविष्कार किस देश में हुआ ?
उत्तर – अमेरिका में

प्रश्‍न 15. छक्का लगाने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी कौन है ?
उत्तर – शांता रंगास्वामी

प्रश्‍न 16. बाईचुंग भूटिया किस राज्य के है ?
उत्तर – सिक्किम राज्य के

प्रश्‍न 17. धनुर्विद्या (आर्चरी) किस देश का राष्ट्रीय खेल है ?
उत्तर – भूटान का

प्रश्‍न 18. नई दिल्ली का अम्बेडकर स्टेडियम किस खेल से सम्बन्धित है ?
उत्तर – फुटबॉल से

प्रश्‍न 19. सान्या रिचर्ड्स किस खेल की विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी है ?
उत्तर – एथलीटिक्स की

प्रश्‍न 20. कोनेरू हम्पी किस खेल की प्रमुख खिलाड़ी है ?
उत्तर – शतरंज (चैस) की