Get Mystery Box with random crypto!

आंध्र सरकार ने शुरू किया 'स्वच्छ' कार्यक्रम आंध्र प्रदेश के म | 🎯Target with Raghav- UPSC,SPSC,SSC,BANK,TET,CTET,SuperTet

आंध्र सरकार ने शुरू किया 'स्वच्छ' कार्यक्रम

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी (Y.S. Jagan Mohan Reddy) ने मासिक धर्म से जुड़े कलंक से निपटने, महिला व्यक्तिगत स्वच्छता को प्राथमिकता देने और सूचना के स्वस्थ संवाद को प्रोत्साहित करने के लिए 'स्वच्छ (Swechha)' कार्यक्रम शुरू किया है। 'स्वच्छ' (अर्थात् स्वतंत्रता) का उद्देश्य किशोर लड़कियों और महिलाओं में स्वास्थ्य और मासिक धर्म स्वच्छता तक सस्ती पहुंच सुनिश्चित करना है।