🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का एक संग्रह Q.नादिर शा | TARGET🎯 ALL EXAM....SSC ..NTPC.. ONE DAY EXAM..📒📒

सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का एक संग्रह

Q.नादिर शाह ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था ?
उत्तर - मुहम्मद शाह


Q.किसने कहा था "राजा को मन्दिर का धन जब्त कर लेना चाहिए ?"
उत्तर - कौटिल्य

Q.चंगेज खाँ ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था ?
उत्तर - इल्तुतमिश


Q.वर्धमान को महावीर अथवा जिन क्यों कहा जाता है ?
उत्तर - सुख-दुःख पर विजय पाने के कारण


Q.घसीटी बेगम, राजवल्लभ, शौकत जंग किसके प्रधान शत्रु थे ?
उत्तर - सिराजुद्दौला के


Q.भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान 'Deccan Educational Society' नामक संस्था की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर - बाल गंगाधर तिलक


Q.1857 के गदर के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
उत्तर - लॉर्ड केनिंग


Q.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरीपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
उत्तर - सुभाषचन्द्र बोस


Q.चौरी-चौरा काण्ड कब हुआ था ?
उत्तर - 4 फरवरी, 1922 को


Q.भारत भारतीयों के लिए' नारा किस संस्था ने दिया था ?
उत्तर - आर्य समाज ने


Q.सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कितने प्रकार की रिटें (Writs) जारी की जा सकती हैं ?
उत्तर - 5 प्रकार की


Q.भारत के नियंत्रक एवं महालेखाकार की टिप्पणियों पर कार्यवाही करने का अन्तिम उत्तरदायित्व किसका है ?
उत्तर - राष्ट्रपति का


Q.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में ग्राम पंचायतों की विशिष्ट चर्चा है ?
उत्तर - अनुच्छेद 40 में


Q.नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक' (Comptroller and Auditor General) की व्यवस्था भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में की गई है ?
उत्तर - अनुच्छेद 148 से 151 में


Q.म्यांमार की सीमा से मिलने वाले भारतीय राज्य हैं ?
उत्तर - मिजोरम, मणिपुर, नागालैण्ड तथा अरुणाचल प्रदेश


Q.भारत की सबसे लम्बी सुरंग-जवाहर सुरंग किस राज्य में है ?
उत्तर - जम्मू-कश्मीर में


Q.यूरोप और अक्रीका को कौन-सा जलडमरूमध्य (Strait) अलग करता है ?
उत्तर - जिब्राल्टर


Q.विन्ध्याचल और सतपुड़ा पहाड़ियों के बीच से होकर बहने वाली नदी है ?
उत्तर - नर्मदा


Q.कौन-सी बैंक विदेशी मुद्रा एकाउण्ट्स ऑपरेट करने के लिए अधिकृत है ?
उत्तर - केवल राष्ट्रीयकृत बैंकें


Q.इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फण्ड' (Investor Protection Fund) किस संस्था ने स्थापित किया है ?
उत्तर - सेबी (SEBI) ने


Q.आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है ?
उत्तर - समवर्ती सूची का


Q.किस समिति ने कृषि जोतों (Agricultral Holdings) पर कर लगाने की संस्तुति की थी ?
उत्तर - राज समिति ने


Q.कर सुधार समिति (Tax Reforms Committee) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया था ?
उत्तर - राजा चेलैया को


Q.बिटामिन B12 में कौन-सी धातु विद्यमान होती है ?
उत्तर - कोबाल्ट


Q.वायुमण्डल में कौन-सी निष्क्रिय (Inert) गैस सर्वाधिक मात्रा में होती है ?
उत्तर - आर्गन (Argon)


Q.किसकी कमी के कारण दाँतों का क्षरण (Dental Caries) होने लगता है ?
उत्तर - पलोरीन की कमी के कारण


Q.प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) की प्रक्रिया की समाप्ति पर बने पदार्थ हैं ?
उत्तर - ग्लूकोज, पानी और ऑक्सीजन


Q.निकट दृष्टि (Myopia) के दोष के निवारण के लिए किस प्रकार के लेंस का चश्मा दिया जाता है?
उत्तर - अवतल लेंस (Concave lens) का


Q.कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को तो स्पष्ट देख सकता है, परन्तु पास की वस्तुओं को स्पष्ट देखने में कठिनाई अनुभव करता है । उसकी दृष्टि में क्या दोष है ?
उत्तर - दूर दृष्टि (Hypermetropia) का दोष


Q.कुण्डापुर एवं करवार कच्छ वनस्पति स्थान (Mangroves Sites) स्थित हैं ?
उत्तर - कर्नाटक राज्य में


Q.संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर - 24 अक्टूबर, 1945 को