🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

Interview prepration कैसे करे ? कल शाम से ही ये प्रश्न लगातार | The Notes Hub™ Family (Spring Board Academy)

Interview prepration कैसे करे ? कल शाम से ही ये प्रश्न लगातार पूछा रहा है ।
सबसे पहले थोड़ी सी शांति , सफलता के इस पड़ाव का थोड़ा आनन्द लीजिये ।
एक दो दिन में इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दीजिए ।
1) दिलीप सर के interview guidance के 2 video शेयर किए है ,सबसे पहले इन्हें देख ले । इससे idea हो जाएगा कि क्या क्या पढ़ना है ,किस गहराई तक पढ़ना है और किस mindset के साथ पढ़ना है।
2)अपने biodata (जिला,शहर,स्कूल का नाम,background, hobby) को तैयार कीजिये
3)जिले के कुछ नोट्स शेयर किये है । कुछ जिलों के नोट्स ऊपर प्रोवाइड करवाये है ।हमारे पास फिलहाल इतने ही जिलो का interview के लिहाज से मटेरियल तैयार है तो plz जो जिले इसमे नही है वो कैंडिडेट कंटेंट ना मांगे बल्कि इनमे से किसी को आधार बनाकर खुद का content तैयार कर ले । जिनके जिले इसमे है वो भी अपने खुद के according नए नोट्स तैयार करे
4)बॉयोडाटा के अन्य टॉपिक्स तैयार करे
5)ग्रेजुएशन सब्जेक्ट्स को लेकर बहुत अधिक चिंता ना करे ,बिलकुल बेसिक जानकारियां पढ़ ले बस ।
6)इस पूरी प्रोसेस में 10-15 दिन का समय ले ,इसी दौरान RPSC आपसे DAF फॉर्म भरवा लेगी ।
7) इसके बाद शुरू होगा इस कंटेंट के प्रैक्टिस करने का फेज - mock interview
5-7 mock interview पर्याप्त है ज्यादा के पीछे नही भागना । इससे आपकी झिझक ,नर्वसनेस, कुछ बुनियादी गक्तिया ये सब दूर हो जाएगी
कोचिंग के तरफ से mock interview होंगे जिनका schedule इसी टेलीग्राम चैनल से बता दिया जाएगा ।
धन्यवाद