Get Mystery Box with random crypto!

सम्पूर्ण भूगोल के टॉप वन लाइनर लुसेंट पर आधारित अति महत्वपूर्ण | GK© GS® FOR ALL GOVERNMENT EXAMS™

सम्पूर्ण भूगोल के टॉप वन लाइनर लुसेंट पर आधारित अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न 1. दो नदियों के बीच उपजाऊ भूमि क्या कहलाती है ?
उत्तर – दोआब

प्रश्‍न 2. भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लंबी नदी कौन-सी है ?
उत्तर – गोदावरी नदी

प्रश्‍न 3. किस नदी को दक्षिण गंगा कहा जाता है ?
उत्तर – गोदावरी नदी

प्रश्‍न 4. किस नदी का उद्गम भारत से बाहर है ?
उत्तर – ब्रह्मपुत्र नदी

प्रश्‍न 5. सिन्धु नदी किस पर्वत श्रेणी से निकलती है ?
उत्तर – कैलाश पर्वत

प्रश्‍न 6. भारत में कौन-सी नदी विभ्रंश-घाटी में बहती है ?
उत्तर – नर्मदा, ताप्ती और दामोदर नदी

प्रश्‍न 7. भागीरथी और अलकनंदा का संगम कहाँ होता है ?
उत्तर – देव प्रयाग में

प्रश्‍न 8. कौन-सी नदी अपनी धारा बदलने के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर – कोसी नदी

प्रश्‍न 9. ज्वार नदीमुख (मुहाना) कौन-सी नदी बनाती है ?
उत्तर – नर्मदा नदी

प्रश्‍न 10. सतपुड़ा और विद्या के बीच कौन-सी नदी बहती है ?
उत्तर – नर्मदा नदी