🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

निफ़्टी में 255 अंको की तेज़ी, दो दिनो से शानदार रिकवरी । नेश | TR Capital : Stock Market updates

निफ़्टी में 255 अंको की तेज़ी, दो दिनो से शानदार रिकवरी ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी ने आज मज़बूत विदेशी बाज़ारों की तर्ज़ पर तेज़ी के साथ शुरुआत की और फिर दिन के दौरान यह इंडेक्स 17200 से 17400 की तरफ़ उछाल मारता हुआ नज़र आया ।

इंडेक्स पिछले दिन की तेज़ी को बरकरार रखने में कामयाब रहा और कुल मिलाकर इंडेक्स ने आज 255 अंको की तेज़ी के साथ 17400 के आसपास दिन का कामकाज बंद किया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में आज लगभग 875 अंको की तेज़ी देखने को मिली और इस इंडेक्स ने 57900 के ऊपर दिन का कामकाज बंद किया ।

बैंकिंग इंडेक्स ने आज तेज शुरुआत की और फिर दिन के दौरान तेज़ी बरकरार रखते हुए इस रेट सेन्सिटिव इंडेक्स ने 37900 तक की उछाल देखी और कुल मिलाकर इस इंडेक्स ने मात्र 500 से ज़्यादा अंको की तेज़ी के साथ 36800 के ऊपर दिन का कामकाज बंद किया।

आज के दिन बाज़ार में मीडिया सेक्टर को छोड़ बाक़ी सभी सेक्टर में तेज़ी का रुझान देखने को मिला, जिसमें ऑटो, बैंक, वित्तीय संस्थान, टेक्नॉलोजी, कन्सम्प्शन, फ़ार्मा और रियल इस्टेट सेक्टर में तेज़ी देखी गई ।

निफ़्टी को अब 17000 के स्तरों को होल्ड करना ज़रूरी है तभी ऊपर में 17500 और 17777 तक का उछाल देखा जा सकता है वही 16800 मुख्य समर्थन के तौर पर काम करता हुआ नज़र आएगा।

टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स रिसर्च
मोतीलाल ओसवाल