Get Mystery Box with random crypto!

शेयर बाज़ारों में उठापटक जारी, निफ़्टी 160 अंक फिसला नेशनल स् | TR Capital : Stock Market updates

शेयर बाज़ारों में उठापटक जारी, निफ़्टी 160 अंक फिसला

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी ने आज कमजोर विदेशी बाज़ारों की तर्ज़ पर मंदी के साथ शुरुआत की और फिर दिन के दौरान इंडेक्स उठापटक के बाद 16950 की तरफ़ फिसलता हुआ नज़र आया।

इंडेक्स में पिछले कुछ दिनो से कभी तेज़ी तो कभी मंदी की मार देखने को मिल रही है और बाज़ार एक बड़े दायरे में झूलता हुआ नज़र आ रहा है। हालाँकि आज निफ़्टी में दिन के निचले स्तरों से 150 अंको की रिकवरी देखी पर उसके बावजूद भी कुल मिलाकर इंडेक्स ने आज 160 अंको की गिरावट के साथ 17050 के नीचे दिन का कामकाज बंद किया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में आज लगभग 540 अंको की मंदी देखने को मिली और इस इंडेक्स ने 56800 के आसपास दिन का कामकाज बंद किया ।

बैंकिंग इंडेक्स पिछले दिन की रिकवरी को थाम नहीं पाया पर इस इंडेक्स ने निचले स्तर 35750 से 36175 तक की रिकवरी और कुल मिलाकर 375 अंको की मंदी के साथ कामकाज बंद किया।

आज के दिन मीडिया और मेटल को छोड़ बाक़ी सभी के सभी सेक्टर में मंदी देखने को मिली जिसमें मुख्यतया वित्तीय संस्थान, बैंक, टेक्नॉलजी, फ़ार्मा और कन्सम्प्शन सेक्टर में गिरावट देखने को मिली।

निफ़्टी को अब 17000 के स्तरों को होल्ड करना ज़रूरी है तभी ऊपर में 17350 और 17500 तक का उछाल देखा जा सकता है वही समर्थन नीचे में 16888 और फिर 16666 तक देखा जा रहा है।

बाज़ार पिछले कुछ दिनो से बड़े दायरे में उठापटक कर रहा है और हर उछाल पर विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली देखी जा रही है जो की चिंता जा विषय है। बाज़ार में अब कुल मिलाकर कुछ और दिनो की बेरुख़ी के बाद आने वाले एक दो सप्ताह में निचले स्तरों से ख़रीददारी के रुख़ वापिस बनने के आसार दिखाई दे सकते है।

टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स रिसर्च
मोतीलाल ओसवाल