🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

शेयर बाज़ारों में उठापटक जारी, निफ़्टी में 200 अंको की रिकवरी | TR Capital : Stock Market updates

शेयर बाज़ारों में उठापटक जारी, निफ़्टी में 200 अंको की रिकवरी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी ने आज तेज़ी के साथ शुरुआत की और फिर दिन के दौरान 17071 के अहम सपोर्ट से इंडेक्स 17322 के स्तरों तक ज़ोरदार उछाल भरता हुआ नज़र आया।

इंडेक्स में पिछले कुछ दिनो से कभी तेज़ी तो कभी मंदी की मार देखने को मिल रही है और बाज़ार एक बड़े दायरे में झूलता हुआ नज़र आ रहा है। आज निफ़्टी ने दिन के निचले स्तरों से 250 अंको की तेज़ी देखी और कुल मिलाकर इंडेक्स ने आज 206 अंको की तेज़ी के साथ 17250 के आसपास दिन का कामकाज बंद किया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में आज लगभग 700 अंको की तेज़ी देखने को मिली और इस इंडेक्स ने 57500 के आसपास दिन का कामकाज बंद किया ।

बैंकिंग इंडेक्स पिछले दिन की रिकवरी को जारी रखा और इस इंडेक्स ने निचले स्तर 36000 से 36500 तक की तेज़ी देखी और कुल मिलाकर 400 अंको की तेज़ी के साथ कामकाज बंद किया।

आज के दिन मीडिया सेक्टर को छोड़ बाक़ी सभी के सभी सेक्टर में तेज़ी देखने को मिली जिसमें मुख्यतया कन्सम्प्शन, निजी बैंक, वित्तीय संस्थान, टेक्नॉलजी, फ़ार्मा और मेटल सेक्टर में तेज़ी देखने को मिली।

निफ़्टी को अब 17000 के स्तरों को होल्ड करना ज़रूरी है तभी ऊपर में 17500 और 17777 तक का उछाल देखा जा सकता है वही समर्थन नीचे में 16888 तक देखा जा रहा है।

बाज़ार पिछले कुछ दिनो से बड़े दायरे में उठापटक कर रहा है और हर उछाल पर विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली देखी जा रही है । बाज़ार में कुछ और दिनो की बेरुख़ी के बाद आने वाले एक दो सप्ताह में निचले स्तरों से अच्छी ख़रीददारी के रुख़ वापिस बनने के आसार दिखाई दे रहे है।

टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स रिसर्च
मोतीलाल ओसवाल