🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

शेयर बाज़ारों में उठापटक जारी, निफ़्टी में 150 अंको की बिकवाली | TR Capital : Stock Market updates

शेयर बाज़ारों में उठापटक जारी, निफ़्टी में 150 अंको की बिकवाली

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी ने आज विदेशी बाज़ारों की तर्ज पर तेज़ी के साथ शुरुआत की और फिर दिन के दौरान 17377 तक का उछाल देखा गया। इंडेक्स अपनी तेज़ी को थाम नहीं पाया और ऊपरी स्तरों से 300 अंको से ज़्यादा की ज़ोरदार गिरावट देखी गई।

इंडेक्स में पिछले कुछ दिनो से कभी तेज़ी तो कभी मंदी की मार देखने को मिल रही है और बाज़ार एक बड़े दायरे में झूलता हुआ नज़र आ रहा है। निफ़्टी ने दिन के ऊपरी स्तरों से तेज गिरावट देखी और कुल मिलाकर इंडेक्स ने आज 142 अंको की मंदी के साथ 17100 के आसपास दिन का कामकाज बंद किया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में आज लगभग 460 अंको की मंदी देखने को मिली और इस इंडेक्स ने 57000 के आसपास दिन का कामकाज बंद किया ।

बैंकिंग इंडेक्स पिछले दिन की रिकवरी को जारी नहीं रख पाया और इस इंडेक्स ने 36700 से 36000 तक की गिरावट देखी और कुल मिलाकर लगभग 330 अंको की मंदी के साथ कामकाज बंद किया।

आज के दिन सभी के सभी सेक्टर मंदी की मार झेलते हुए नज़र आए जिसमें मुख्यतया मीडिया, बैंक, ऑटो, रियल इस्टेट, कन्सम्प्शन, वित्तीय संस्थान, टेक्नॉलजी और मेटल सेक्टर में मंदी देखने को मिली।

निफ़्टी को अब 17000 के स्तरों को होल्ड करना ज़रूरी है तभी ऊपर में 17500 और 17777 तक का उछाल देखा जा सकता है वही समर्थन नीचे में 16888 और 16666 तक देखा जा रहा है।

बाज़ार पिछले कुछ दिनो से बड़े दायरे में उठापटक कर रहा है और हर उछाल पर विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली देखी जा रही है । बाज़ार में कुछ और दिनो की बेरुख़ी के बाद आने वाले एक दो सप्ताह में निचले स्तरों से वापिस ख़रीददारी के रुख़ बनने के आसार दिखाई दे रहे है।

टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स रिसर्च
मोतीलाल ओसवाल