Get Mystery Box with random crypto!

आज के मुख्य समाचार : 16 मार्च 2021 Top Headlines : • India | UPSC Books English

आज के मुख्य समाचार : 16 मार्च 2021

Top Headlines :

• India achieves another milestone in administering more than 3 cr COVID19 Vaccine doses in record time.

• Centre approves financial assistance of Rs 5 lakh each in death cases of journalists due to COVID.

• Campaigning gains momentum in Assam, West Bengal for first phase of Assembly polls.

• Delhi court awards death penalty to Ariz Khan in Batla House encounter case.

• No proposal to bring petroleum products under GST, says Govt.

मुख्य समाचार :

• भारत ने रिकॉर्ड समय में तीन करोड से अधिक कोविड टीके लगाकर टीकाकरण अभियान में एक और अहम उपलब्धि हासिल की।

• केन्द्र सरकार ने कोविड से मरने वाले पत्रकारों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

• दिल्ली की एक अदालत ने 2008 बटला हाउस मुठभेड़ मामले में आरिज़ खान को मौत की सजा सुनाई।

• सरकार ने कहा पेट्रोलियम उत्पादों को जी एस टी के तहत लाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

• भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच आज अहमदाबाद में।

राष्ट्रीय ख़बर :

• नोटा के वोट सबसे अधिक पाए जाने पर चुनाव परिणाम रद्द करने और नए सिरे से चुनाव कराने की याचिका।

• लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में जाकर काम करने वाले मजदूरों को राहत उपलब्ध कराने के रेलवे के प्रयासों की सराहना।

• जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रयासों के मामले में विश्व ने भारत का नेतृत्व स्वीकार किया- पर्यावरण मंत्री

• कोविड के कारण मतदान केंद्र में अधिकतम 1000 मतदाताओं को ही अनुमति का फैसला।

• भारत-चीन सीमा पर 1500 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा।

अंतर्राष्ट्रीय ख़बर :

• म्यांमार में सुरक्षा बलों की नवीनतम कार्रवाई में कम से कम 39 लोगों की मौत।

• नीदरलैंड ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड टीके के उपयोग पर रोक लगा दी।

राज्य ख़बर :

• भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्‍वास के मकसद को आगे बढाती रहेगी- अमित शाह

• दिल्‍ली की जलापूर्ति प्रभावित महाराष्‍ट्र में कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि से चिंता की स्थिति।

• तमिलनाडु में कल 93 महिलाओं सहित 6 सौ से अधिक उम्‍मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

• उपराज्‍यपाल मनोज सिन्हा का जम्मू-अखनूर सड़क का दौरा।

व्यापार जगत :

• जीएसटी लागू होने से राजस्व में कमी की भरपाई के लिए राज्यों को 4 हजार एक सौ 4 करोड़ रुपये की अंतिम साप्ताहिक किस्त जारी।

• बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 397 अंक लुढ़क कर पचास हजार तीन सौ 95 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 101 अंक घट कर 14 हजार नौ सौ तीस पर आ गया।

खेल जगत :

• भवानी देवी तोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनी।