Get Mystery Box with random crypto!

आज के मुख्य समाचार : 17 मार्च 2021 Top Headlines : • Cabin | UPSC Books English

आज के मुख्य समाचार : 17 मार्च 2021

Top Headlines :

• Cabinet clears bill to set up DFI with initial capital of Rs 20,000 cr.

• FM N Sitharaman says all banks not to be privatised; assures to protect interest of employees and staff.

• Eastern and Western Dedicated Freight Corridors to be operational in 2022.

• Parliament passes Bill providing outer limit of 24 weeks for Medical Termination of Pregnancy.

• Campaigning gains momentum in poll bound States; notification for 4rth phase of Assembly polls in WB issued.

मुख्य समाचार :

• मंत्रिमंडल ने 20,000 करोड रुपये की प्रारम्भिक पूंजी के साथ विकास, वित्त संस्थान की स्थापना के लिए विधेयक को मंजूरी दी।

• वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा- सभी बैंकों का निजीकरण नहीं होगा; कर्मचारियों के हितों की रक्षा का भरोसा दिलाया।

• रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा--2022 में पूर्वी और पश्चिमी विशेष मालढुलाई गलियारे चालू हो जाएंगे।

• सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें।

• संसद ने चिकित्सीय गर्भपात संबंधी विधेयक को पारित किया; इसमें अधिकतम 24 सप्तााह तक गर्भपात की अनुमति।

• टाटा कम्युनिकेशन लिमिटेड में शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर फॉर सेल 1.36 % से अधिक ओवर सब्सक्राईव्स हुआ।

राष्ट्रीय ख़बर :

• सरकार ने कल स्‍पष्‍ट किया कि निजीकरण के लिए किसी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की पहचान नहीं की है।

• भारतीय सेना ने लंबे समय तक सेना में शामिल रही दो तोप प्रणालियों को सेवामुक्‍त कर दिया है।

• प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और पुर्तगाल के प्रधानमंत्री ने दोनों देशों में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की।

• केंद्र सभी जिलों में जल संरक्षण जल शक्ति अभियान की शुरूआत करेगा।

• भारतीय हस्‍तशिल्‍प और हथकरघा निर्यात निगम लिमिटेड को बंद करने की मंजूरी।

अंतर्राष्ट्रीय ख़बर :

• बोलिविया की पूर्व राष्‍ट्रपति जिनी एनेज को चार महीने की जेल।

• संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय को कहा कि म्‍यामां में सैन्‍य दमन का अंत करने के लिए कदम उठाए।

• अमरीकी संसद ने डेब हालैंड की गृह मंत्री के रूप में नियुक्ति की पुष्टि की।

राज्य ख़बर :

• महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, केंद्र ने सख्त और प्रभावी नियंत्रण रणनीति बनाने को कहा।

• कोविड के दिशानिर्देशों की लोगों द्वारा अनदेखी की जाती है तो वे कड़े कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे- डॉक्‍टर के सुधाकर

• अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में बिजली प्रेषण और वितरण को मजबूत करने के लिए मंजूरी।

• भाजपा ने राजस्‍थान में महिलाओं के प्रति बढते अत्‍याचारों के लिए राज्‍य सरकार की आलोचना की।

• हरियाणा के मुख्‍यमंत्री के साथ दुर्व्‍यवहार करने के लिए शिरोमणि‍ अकाली दल के नौ विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज।

विस्तृत समाचार :

• चंडीगढ प‍ुलिस ने हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल के साथ दुर्व्‍यवहार करने के लिए हरियाणा विधानसभा सचिवालय की शिकायत पर विधायक विक्रम सिंह मजीठिया सहित पंजाब से शिरोमणि‍ अकाली दल के नौ विधायकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 141, 511 और 323 के तहत एफआईआर दर्ज की है। संवाददाता ने खबर दी है कि 10 मार्च को पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया के नेतृत्‍व में पंजाब से शिरोमणि अकाली दल के एक गुट ने मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल का कथित रूप से घेराव कर उनके साथ दुर्व्‍यवहार किया। वे तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा में प्रस्‍ताव पारित करने की मांग कर रहे थे। विधानसभा अध्‍यक्ष ज्ञानचंद गुप्‍ता ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि इस सिलसिले में पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी गई है।

व्यापार जगत :

• बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 31 अंक गिरकर 50 हजार 364 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 19 अंक घट कर 14 हजार 910 पर आ गया।

• सोने का मूल्‍य तीस रूपये कम होकर 44 हजार 870 रूपये प्रति दस ग्राम के करीब।

खेल जगत :

• भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला गया। इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।