Get Mystery Box with random crypto!

आज के मुख्य समाचार : 18 मार्च 2021 Top Headlines : • PM Mo | UPSC Books English

आज के मुख्य समाचार : 18 मार्च 2021

Top Headlines :

• PM Modi says, no country immune to effect of global disaster in present time.

• Need to take quick and decisive steps to stop second peak of Coronavirus, says PM.

• Health Ministry says, 150 % surge in COVID-19 cases in 70 districts of 16 states.

• Over 3 crore 51 lakh doses of COVID-19 vaccine administered in country so far.

• No railway station being handed over to private sector: Government informs Lok Sabha.


मुख्य समाचार :

• प्रधानमंत्री ने कहा: वर्तमान समय में दुनिया का कोई भी देश कोविड वैश्विक आपदा से अछूता नहीं।

• कोविड पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए तत्काल और निर्णायक कदम उठाने आवश्यक।

• 16 राज्यों के 70 ज़िलों में कोविड के मामलों में 150 प्रतिशत की वृद्धि।

• सरकार ने लोकसभा में कहा- किसी भी रेलवे स्टेशन को निजी क्षेत्र को नहीं दिया जा रहा, इनका स्वामित्व रेलवे के पास ही रहेगा।

• चार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश पुदुच्‍चेरी में चुनाव प्रचार अभियान तेज, तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र जारी किया।

राष्ट्रीय ख़बर :

• लोकसभा और विधानसभा चुनावों में उम्‍मीदवारों की खर्च सीमा में वृद्धि की मांग के लिए गठित निर्वाचन आयोग की समिति महीने के अंत तक रिपोर्ट दे देगी।

• लोकसभा ने अनुदान मांगों को गिलोटिन नियम के तहत मंजूरी दी।

• बागडोगरा हवाई अड्डे पर दो चीनी नागरिक जाली आधारकार्ड के साथ हिरासत में।

• इस वर्ष 2 करोड़ 10 लाख से अधिक करदाताओं को 2 लाख करोड़ से अधिक राशि का रिफंड जारी किया गया- आयकर विभाग

• विदेश सचिव ने इटली के राजदूत विनसेंजो डी लूका से मुलाकात की।

अंतर्राष्ट्रीय ख़बर :

• कट्टरपंथी इस्‍लामी राजनीतिक दल ने पाकिस्‍तान में फ्रांस के राजदूत को देश से निकालने की मांग की।

• ढाका मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में आग लगी, तीन मरीजों की मौत।

• अटलांटा में तीन मसाज पार्लरों में 6 एशियाई महिलाओं समेत 8 लोगों की गोली मार कर हत्‍या।

• उबर ने कहा है कि ब्रिटेन में अपने कैब चालकों को न्यूनतम मजदूरी, भुगतान, छुट्टी का वेतन की गारंटी देगा।

राज्य ख़बर :

• जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल ने अवाम की बात नाम से एक रेडियो कार्यक्रम शुरु किया।

• NIA को मनसुख हिरेन की रहस्यमय हत्‍या के मामले को अपने हाथों में ले लेना चाहिए- देवेंद्र फडनवीस।

• जम्‍मू-कश्‍मीर में धारा 370 के निरस्त होने के बाद 520 कश्मीरी प्रवासियों की घाटी में वापसी, इस वर्ष 2 हजार और के लौटने की उम्मीद।

• आयकर और प्रवर्तन निदेशालय ने कल हरियाणा के कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोक्‍कर, उनके परिवार और सगे-संबंधियों के व्‍यापारिक और रिहायशी परिसरों पर छापे मारे। समालखा, फरीदाबाद, गुरूग्राम, हिसार, चंडीगढ और अन्‍य स्‍थानों पर स्थित जिन परिसरों पर छापे मारे गए उनमें मकान, पेट्रोल पम्‍प और अन्‍य व्‍यापारिक प्रतिष्‍ठान शामिल हैं। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार कुछ अघोषित सूत्रों से पर्याप्‍त आय के बारे में संदेह पर ये छापे मारे गए हैं।

• नरेन्‍द्र मोदी आज असम और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे।

व्यापार जगत :

• विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की कुछ आमदनी के ब्‍याज पर कर में रियायत की दर में कोई बदलाव नहीं- वित्‍त मंत्रालय

• सेंसेक्स 562 अंक फिसलकर 50 हजार से नीचे आया।

• सोने का वायदा मूल्‍य 156 रुपये बढकर 45 हजार रुपये पर पहुंचा।


खेल जगत :

• आज शाम भारत, इंग्लैंड के बीच 4 वां टी -20 मैच खेला जाएगा।

• ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन की रस्में: भारतीय शटलरों के लिए मिश्रित भाग्य, पीवी सिंधु ने किया दूसरा गोल।

• भारतीय महिलाओं ने दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से, 5 विकेट से गंवाया, श्रृंखला 1-4 से।

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने नई दिल्ली में आईपीयू के अध्यक्ष डुटर्टे पाचेको से मुलाकात की।

• किरेन रिजिजू कहते हैं, गुलमर्ग में शीतकालीन खेल संस्थान स्थापित करने के लिए सरकार।