🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

╔═══════════════════╗ दैनिक समसामयिकी | 07-12-2021 | UPSC Books English

╔═══════════════════╗
दैनिक समसामयिकी | 07-12-2021
╚═══════════════════╝

प्रश्न 1. केंद्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने किस राज्य में 50 बेड वाले एकीकृत आयुष अस्पताल का उद्धाटन किया है ?
उत्तर - मणिपुर

प्रश्न 2. सिंगापुर में स्थित किस बैंक की आर्थिक अनुसंधान टीम ने FY2023 के विकास अनुमान को संशोधित कर 7% कर दिया है ?
उत्तर - डीबीएस बैंक

प्रश्न 3. दसवीं वार्षिक विश्व सहकारी मॉनिटर रिपोर्ट 2021 में किसे विश्व की शीर्ष 300 सहकारी समितियों में पहला स्थान मिला है ?
उत्तर - भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड

प्रश्न 4. किस कंपनी के संस्थापक प्रदीप शाह को नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
उत्तर - इंडएशिया फंड एडवाइजर्स

प्रश्न 5. श्री अनुराग सिंह ठाकुर और योगी आदित्यनाथ ने किस शहर में दूरदर्शन केंद्र के अर्थ स्टेशन का उद्धाटन किया है ?
उत्तर - गोरखपुर

प्रश्न 6. किस IIT संस्थान ने इनक्यूबेटेड स्टार्टअप GUVI का ब्रांड एंबेसडर स्मृति मंधाना को बनाया है ?
उत्तर - IIT मद्रास

प्रश्न 7. निजी क्षेत्र के ऋणदाता किस बैंक ने महिलाओं के लिए एक सुविधा संपन्न बचत बैंक प्रोडक्ट "मित्र प्लस" लॉन्च किया है ?
उत्तर - फेडरल बैंक

प्रश्न 8. किस देश की इंडियाना यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक ने पता लगाया है कि ब्लड टेस्ट के जरिए मेंटल हैल्थ, डिप्रेशन का कारण और इलाज का पता लगाया जा सकता है ?
उत्तर - अमेरिका

प्रश्न 9. नागरिक सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर - 6 दिसम्बर

प्रश्न 10. राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी (NARCL) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर - प्रदीप शाही