Get Mystery Box with random crypto!

╭───────────────────╮ Daily CA One Liners | 15-12-2021 | UPSC Books English

╭───────────────────╮
Daily CA One Liners | 15-12-2021
╰───────────────────╯

1. Acclaimed Indian architect Balkrishna Doshi will receive the Royal Gold Medal 2022, one of the world's highest honours for architecture, the Royal Institute of British Architects (RIBA) announced.

प्रशंसित भारतीय वास्तुकार बालकृष्ण दोशी को ‘रॉयल गोल्ड मेडल 2022’ प्रदान किया जाएगा, जो वास्तुकला के लिए दुनिया के सर्वोच्च सम्मानों में से एक है, रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स (आरआईबीए) ने यह घोषणा की।

2. Delhi batter Yash Dhull will lead a 20-member India squad in the upcoming Under-19 Asia Cup scheduled to be held in the UAE from December 23, the BCCI announced.

दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 23 दिसंबर से शुरू होने वाले अंडर-19 एशिया कप में भारत की 20 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह घोषणा की।

3. Private bank IndusInd Bank said the RBI has given approval to Life Insurance Corporation to increase stake in the bank to nearly 10 per cent.

रिजर्व बैंक ने जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को इंडसइंड बैंक में करीब 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

4. The World Bank Group has announced 20-month debarment of Ramky Enviro Engineers Ltd. (REEL), a city-based waste management and environmental services company, in connection with a fraudulent practice as part of the Capacity Building for Industrial Pollution Management Project in India.

विश्व बैंक समूह ने अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरण सेवा कंपनी रामकी एनविरो इंजीनियर्स लिमिटेड (आरईईएल) पर 20 महीने के प्रतिबंध की घोषणा की है, प्रतिबंध भारत में औद्योगिक प्रदूषण प्रबंधन परियोजना के लिए क्षमता निर्माण के तहत "काम में धोखाधड़ी के तरीके" के सिलसिले में लगाया गया है।

5. Madhya Pradesh government implemented Police Commissionerate system in Bhopal and Indore.

मध्‍य प्रदेश सरकार ने भोपाल और इंदौर में पुलिस आयुक्‍त प्रणाली लागू कर दी है।