🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

╔═══════════════════╗ दैनिक समसामयिकी | 24-12-2021 | UPSC Books English

╔═══════════════════╗
दैनिक समसामयिकी | 24-12-2021
╚═══════════════════╝

प्रश्न 1. नरेंद्र मोदी जी ने 23 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के किस शहर में औद्योगिक विकास प्राधिकरण फूड पार्क में बनास डेयरी संकुल की आधारशिला रखी ?
उत्तर - वाराणसी

प्रश्न 2. नासा ने जूनो मिशन द्वारा किस ग्रह के चंद्रमा गैनीमेड के पास रिकॉर्ड की गई ध्वनी को जारी किया है ?
उत्तर - बृहस्पति

प्रश्न 3. भारत सरकार और जर्मनी विकास बैंक ने किस मेट्रो रेल परियोजना के लिए 442.26 मिलियन यूरो के ऋण पर हस्ताक्षर किए है ?
उत्तर - सूरत मेट्रो रेल परियोजना

प्रश्न 4. किस महिला खिलाड़ी को 5 अन्य लोगों के साथ बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर - पीवी सिंधु

प्रश्न 5. किस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महानदी पर राज्य के सबसे लंबे पुल "टी-सेतु" का उद्धाटन किया है ?
उत्तर - ओड़िशा

प्रश्न 6. किसने टाटा संस की सहायक कंपनी टैलेस द्वारा एयर इंडिया के अधिग्रहण को मंजूरी दी है ?
उत्तर - भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

प्रश्न 7. एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी-2021 में भारत की हॉकी टीम ने कौन-सा मेडल जीता है ?
उत्तर - ब्रोंज मेडल

प्रश्न 8. किस देश ने सिनेमैटिक रिलीज़ में सेंसरशिप को समाप्त करने की घोषणा की है ?
उत्तर - संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

प्रश्न 9. किस देश में स्वदेशी रूप से विकसित बाबर क्रूज़ मिसाइल 1B के उन्नत रेंज संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
उत्तर - पाकिस्तान

प्रश्न 10. ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
उत्तर - अतुल दिनकर राणे