Get Mystery Box with random crypto!

22 August 2022 Current Affairs दिल्ली स्थित मंगलनम स्वामीनाथ | UPSC Books English

22 August 2022 Current Affairs


दिल्ली स्थित मंगलनम स्वामीनाथन फाउंडेशन ने किस राज्य में राजनीतिक हिंसा के पीड़ितों के लिए देश में पहली बार पेंशन योजना की घोषणा की है?

Ans. केरल - केरल में राजनीतिक हिंसा के पीड़ितों के लिए दिल्ली स्थित मंगलनम स्वामीनाथन फाउंडेशन ने देश में पहली बार पेंशन योजना की घोषणा की है।

प्रथम यूपी सेंट्रल जोन ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप में सर्वाधिक 20 स्वर्ण पदक जीतते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप ट्राफी पर किस शहर ने कब्जा जमा लिया?
Ans. लखनऊ - लखनऊ टीम ने प्रथम यूपी सेंट्रल जोन ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप में 20 स्वर्ण पदक जीतते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा किया। बरेली की टीम उपविजेता और सीतापुर को तीसरा स्थान मिला।

हाल ही में मोक्षधाम योजना की राज्य में शुरू की गई?
Ans. हिमाचल प्रदेश - हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हाल ही में राज्य के शमशान घाटों के काया कल्प के लिए ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में मोक्षधाम योजना शुरू की है जिससे की शोकाकुल परिजन अपने प्रियजनों के शरीर के पंच तत्वों के विलय की प्रक्रिया को धार्मिक परम्पराओं के अनुरूप निर्विघ्न रूप से कर सकें एवं उन्हें स्थल पर सभी उचित सुविधायें मिल सकें।

किस भारतीय महिला मिस एलीट वर्ल्ड का खिताब ने जीता?
Ans. दीप सुप्रियम - उत्तर प्रदेश के आगरा में आईएसबीटी के सामने भाग्यनगर कालोनी की मूल निवासी दीप सुप्रियम ने 36 देशों की सुन्दरियों को पछाड़ते हुए मिस एलीट वर्ल्ड का खिताब जीतने में सफलता पाई है।

बुलबुल-ए-पाकिस्तान’ से सम्मानित किस पाकिस्तानी गायिका का हाल ही में 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
Ans. नय्यारा नूर - प्रसिद्ध पाकिस्तानी गायिका नय्यारा नूर का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।