🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

टॉप CA अप्डेट्स ➪ 31 अगस्त 2021 ◆ सीमा सुरक्षा बल (BSF) का म | UPSC Notes EPFO Labour Law

टॉप CA अप्डेट्स ➪ 31 अगस्त 2021

◆ सीमा सुरक्षा बल (BSF) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है – पंकज कुमार सिह

◆ लॉन्च पुस्तक “Accelerating India: 7 Years of Modi Government” के लेखक कौन है – के जे अल्फोन्स

◆ भारत का पहला चलता फिरता सिनेमाघर “रोविग सिनेमाहॉल” कहां स्थापित किया गया – लद्दाख

◆ किसने टेक स्टार्टअप को सशक्त बनाने के लिए इन्वेस्ट इंडिया के साथ समझौता किया – माइक्रोसॉफ्ट

◆ भारतीय रिजर्व बैंक ने किसे कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया – अजय कुमार

◆ किसने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सुधार एजेंडा (EASE-4.0) का अनावरण किया – निर्मला सीतारमण

◆ किस ऑनलाइन ई-पेमेंट कंपनी ने “12% क्लब” नामक अनूठा एप्लीकेशन लॉन्च किया – Bharat Pe.

◆ ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग रिस्क इंडेक्स में भारत किस स्थान पर रहा – दूसरे

◆ नई शिक्षा नीति 2020 लागू करने वाला दूसरा राज्य कौन -सा बना – मध्य प्रदेश

◆ किसने सिस्को के साथ मिलकर WEP Nxt महिला उद्यमिता मंच लांच किया – नीति आयोग

◆ भारत ने किस देश को 40 जीवन रक्षक एम्बुलेस उपहार स्वरूप दिए – बाग्लादेश

◆ भारत और किस देश ने मेगा ग्रेटर मेल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर किए – मालद्वीप

◆ पंडित शुंभकर बनर्जी का 54 वर्ष की आयु में निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थी – तालवादक

◆ किसने भारत का पहला कृषि क्षेत्रीय सूचकांक GUATEX लांच किया – NCDEX

◆ एकेडमिक रेंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटी के अनुसार विश्व की सबसे सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी कौन-सी बनी – हार्वर्ड विश्वविद्यालय

◆ भारत और किस देश की सेना के बीच 13 दिवसीय KAZIND-21 सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया – कजाकिस्तान

◆ किस ऑनलाइन पेमेट कंपनी ने “P4P लेडिंग ऐप” लॉन्च किया – भारत-पे

◆ आईसीआई बैंक के एमडी और सीइओ कौन बने – संदीप बख्शी

◆ किसने 11वीं ब्रिक्स एनएसए वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता की – अजीत डोभाल

◆ EIU के सेफ सिटीज इडेक्स 2021 मे शीर्ष स्थान पर कौन रहा – डेनमार्क

◆ जल शक्ति मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के अंतर्गत किस अभियान की शुरुआत की – सुजलम अभियान

◆ विश्व जल सप्ताह 2021 की थीम कया रखी गयी – Building Resilience Faster.

◆ दुनिया का सबसे ऊंचा और सबसे बड़ा ऑब्जरवेशन व्हील कहां खुला – दुबई

◆ किस देश को IMF ने 75 बिलियन डॉलर की मदद दी – पाकिस्तान

◆ किस देश के तानाशाह हिसीन हाब्रे का 79 वर्ष की आयु मे निधन हुआ – चाड

◆ भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर गीगा फैक्ट्री किसने लांच किया – ओहमियम इंटरनेशनल

◆ किस भारतीय मंत्रालय ने “SAMRIDH” कार्यक्रम लांच किया – इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय