🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

लेखपाल की परीक्षा में जितने भी आरोपी गिरफ्तार हो रहे हैं वह अभ | UPSSSC,PET,UP POLICE,लेखपाल,VDO, जूनियर असिस्टेंट

लेखपाल की परीक्षा में जितने भी आरोपी गिरफ्तार हो रहे हैं वह अभ्यर्थियों के सतर्कता का परिणाम है उन्होंने परीक्षा कक्ष में नकलची अभ्यर्थी को कॉलेज द्वारा आंसर की दिए जाने पर हंगामा किया जिसके परिणाम स्वरूप नकल का भंडाफोड़ हुआ है।

इससे पता चलता है की परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने में छात्रों का भी बहुत योगदान होता है, अब आप जब भी कभी परीक्षा दे तो निश्चित करें कि पेपर सीलबंद हो, कक्षा में किसी छात्र को विशेष मदद न दी जा रही हो और कोई भी छात्र खाली OMR न जमा करें और आप लोग OMR को अपने सामने ही सील कराकर ही बाहर निकले।

किसी परीक्षा में बाहरी स्रोतों से नकल निम्न तरह से हो सकती है।

परीक्षा से पहले पेपर आउट कराकर उसकी आंसर की नकलची छात्रों को उपलब्ध करा दिए जाए।(सबसे घातक)
परीक्षा के दौरान नकलची छात्र ब्लूटूथ की सहायता से पेपर पढ़ कर बाहर बैठे सॉल्वर गैंग को सुनाएं और उसका उत्तर सुनकर नोट करे।
परीक्षा केंद्र का मैनेजर खुद इस नकल में सम्मिलित हो जाए और चिन्हित अभ्यर्थियों को आंसर की मुहैया करवाएं।

जहां पहले नकल के तरीके में छात्र ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, वही दूसरे और तीसरे तरीके में छात्र अपने होशियारी से परीक्षा में नकल होने से रोक सकते हैं।