Get Mystery Box with random crypto!

भारतीय बैंकिंग क्षेत्र से सम्बन्धित क्या महत्वपूर्ण घटनाक्रम च | UtkarSH Study IQ CURRENT AFFAIRS 📖

भारतीय बैंकिंग क्षेत्र से सम्बन्धित क्या महत्वपूर्ण घटनाक्रम चौथी पंचवर्षीय योजना के दौरान घटित हुआ था?

उत्तर:- देश के 14 प्रमुख बैंकों का राष्ट्रीयकरण,

चौथी पंचवर्षीय योजना के दौरान नियोजित सहायता के वितरण से सम्बन्धित किस प्रसिद्ध फार्मूले को लागू किया गया था?

उत्तर:- गाडगिल फार्मूला,

चौथी पंचवर्षीय योजना में कृषि क्षेत्र के लिए क्या महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई थी?

उत्तर:- इसी योजना के दौरान ही हरित क्रांति के लाभ भारतीय अर्थव्यवस्था में दिखने शुरू हुए थे,

चौथी पंचवर्षीय योजना के दौरान देश को कौन सा प्रमुख युद्ध झेलना पड़ा था?

उत्तर:- 1971 का पाक युद्ध,

चौथी पंचवर्षीय योजना के दौरान लक्ष्यित विकास दर क्या थी?

उत्तर:- 5.6% (हालांकि वास्तविक विकास दर मात्र 3.3% हासिल हुई थी),

पाँचवीं पंचवर्षीय योजना से जुड़ा प्रमुख अर्थशास्त्री कौन था?

उत्तर:- डी.डी. धर,

पाँचवीं पंचवर्षीय योजना का वास्तविक क्रियान्वयन काल कितने वर्ष का था?

उत्तर:- चार वर्ष का (ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि 1978 में केन्द्रीय सत्ता पर काबिज होने वाली मोरारजी देसाई के नेतृत्व वाली जनता पार्टी की सरकार ने कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई पाँचवीं पंचवर्षीय योजना को अनुपयोगी मानते हुए एक साल पहले ही समाप्त कर दिया था),

पाँचवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी द्वारा दिया गया प्रमुख नारा कौन सा था?

उत्तर:- गरीबी हटाओ,

पाँचवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान लक्ष्यित विकास दर क्या थी?

उत्तर:- 4.4% (हालांकि वास्तविक विकास दर 3.8% हासिल हुई थी),

कोंकण रेल परियोजना किस वर्ष आरम्भ की गई थी?

उत्तर:- 1990 में,

अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक को किस अन्य नाम से अधिक जाना जाता है?

उत्तर:- विश्व बैंक,

Telegram Channel Join @USCA1UTKARSH


*Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिए।* और join करे* Telegram Channel