🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

खल रही है रात-दिन तेरी कमी मैं क्या करूँ, मौत जैसी लग रही है ज़ | whatsapp love status

खल रही है रात-दिन तेरी कमी मैं क्या करूँ,
मौत जैसी लग रही है ज़िन्दगी मैं क्या करूँ !

दोस्त बनके जो फ़रिश्ते आसमां से आये थे,
आजकल लगने लगे हैं अजनबी मैं क्या करूँ !

देखते ही देखते बह जाएगी खुशियां सभी,
इन दिनों उफ़ान पर है एक नदी मैं क्या करूँ !

शोर करते हैं मेरे भीतर दबे जज़्बात अब,
चीखता है बेतहाशा ख़ामोशी मैं क्या करूँ !

खो गया है बादलों के दरमियां नूर-ए-कमर,
खा रही है रौशनी को तीरगी मैं क्या करूँ !

आज मेरी अम्मी ने रद्दी काग़ज़ों के ढेर में,
फ़िर जला दी एक चिट्ठी आपकी मैं क्या करूँ !

बेतहाशा प्यार बाँटा उम्र भर 'अहमद' ने,
पर हिस्से में आई बेरुख़ी मैं क्या करूँ !