🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस का इतिहास:- इंटरनेशनल फ्रेंडशिप ड | Motivation Point

अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस का इतिहास:-

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे सबसे पहले 1958 में पैराग्वे में मनाया गया था. लेकिन इस यादगार दिन की शुरुआत हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक - जॉयस हॉल ने 1930 में की थी.

उन्होंने दोस्तों के लिए एक स्पेशल डे के तौर पर सेलिब्रेट करने के लिए इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे का विचार प्रस्तावित किया था जब लोग अपनी दोस्ती का जश्न मना सकते हैं और रिश्ते का सम्मान कर सकते हैं. बाद में, विनी द पूह को वर्ष 1988 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा फ्रेंडशिप का एंबेसडर बनाया गया था.

2011 में आयोजित 65वें संयुक्त राष्ट्र सत्र में आधिकारिक तौर पर 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के लिए तय किया गया.

भारत में कब मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे?:-

भारत और बांग्लादेश सहित कई अन्य देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाते हैं.

इस साल भारत में फ्रेंडिशिप डे 7 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा.

मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर

Happy International Friendship Day Friendship Day