Get Mystery Box with random crypto!

Motivation Point

Logo of telegram channel dailypdf — Motivation Point M
Logo of telegram channel dailypdf — Motivation Point
Channel address: @dailypdf
Categories: Uncategorized
Language: English
Subscribers: 6.46K
Description from channel

#Create_your_own_strategy
🎉 अपनी खुद की रणनीति बनाएं दूसरों लोगो को फॉलो मत कीजिए...!
꧁🎊तो मोटिवेट होने के लिए ज्वाइन करें हमारा मोटिवेशनल चैनल....🎊
✆ Contact & Promotion

Ratings & Reviews

2.33

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

2


The latest Messages

2022-07-30 08:28:54
अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस का इतिहास:-

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे सबसे पहले 1958 में पैराग्वे में मनाया गया था. लेकिन इस यादगार दिन की शुरुआत हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक - जॉयस हॉल ने 1930 में की थी.

उन्होंने दोस्तों के लिए एक स्पेशल डे के तौर पर सेलिब्रेट करने के लिए इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे का विचार प्रस्तावित किया था जब लोग अपनी दोस्ती का जश्न मना सकते हैं और रिश्ते का सम्मान कर सकते हैं. बाद में, विनी द पूह को वर्ष 1988 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा फ्रेंडशिप का एंबेसडर बनाया गया था.

2011 में आयोजित 65वें संयुक्त राष्ट्र सत्र में आधिकारिक तौर पर 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के लिए तय किया गया.

भारत में कब मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे?:-

भारत और बांग्लादेश सहित कई अन्य देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाते हैं.

इस साल भारत में फ्रेंडिशिप डे 7 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा.

मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर

Happy International Friendship Day Friendship Day
351 views05:28
Open / Comment
2022-07-24 05:25:34
"आज की प्रेरणा"

ज़िन्दगी की सुंदरता इस बात में नहीं है कि हम कितना खुश रहते हैं बल्कि इस बात में है कि कितने लोग हमसे खुश रहते हैं।

आज से हम खुश रहें
और खुशियां बाटें.
638 views02:25
Open / Comment
2022-07-21 07:01:04
"यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।"
776 views04:01
Open / Comment
2022-07-17 05:47:06
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जानें के बाद दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िंदगी कहते है !
979 views02:47
Open / Comment
2022-07-16 15:29:25
तुम किताबों के सामने झुक जाओ ये तुम्हारे सामने दुनिया झुका देंगी।
1.0K views12:29
Open / Comment
2022-07-14 04:10:20
कामयाबी का ‘जुनून’ होना चाहिए फिर मुश्किल आपका_कुछ नहीं कर सकती..........
943 views01:10
Open / Comment
2022-07-13 14:11:12
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बना देता है l

874 views11:11
Open / Comment
2022-07-12 04:56:27
. मुसीबतों से डर के भागने की
बजाय उनका डट कर सामना करो


स्वामी विवेकानंद जी के जीवन की एक सच्ची घटना जो हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए और अपने डर को खत्म करने की सीख देती है.....!!

एक बार बनारस में एक मंदिर से निकलते हुए विवेकानंद को बहुत सारे बंदरों ने घेर लिया। वे खुद को बचाने के लिए भागने लगे, लेकिन बंदर उनका पीछा नहीं छोड़ रहे थे। पास खड़े एक वृद्ध संन्यासी ने उनसे कहा, ‘रुको और उनका सामना करो!’ विवेकानंद तुरंत पलटे और बंदरों की तरफ बढऩे लगे। उनके इस रवैये से सारे बंदर भाग गए।

इस घटना से उन्होंने सीख ग्रहण की डर कर भागने की अपेक्षा मुसीबत का सामना करना चाहिए।

कई सालों बाद उन्होंने एक संबोधन में कहा भी, ‘यदि कभी कोई चीज तुम्हें डराए तो उससे भागो मत। पलटो और सामना करो..!
898 views01:56
Open / Comment
2022-07-11 19:47:16
“जो आपको सम्मान दे उसी को सम्मान दीजिए, हैसियत देखकर सर झुकाना कायरता का लक्षण है”
744 views16:47
Open / Comment
2022-07-11 19:43:50
'6 महीनों मे खुद को कैसे बदलें'

1.अपना आज का काम कल पर ना टालकर आज ही पूरा करने की आदत डालें, लाइफ में जबरदस्त सुधार महसूस होने लगेगा।

2.समय से सोने और समय से जागने की आदत बना लें अर्थात एक नियमित दिनचर्या का पालन करें, आप में गजब का परिवर्तन आ जाएगा।

3.सुबह जल्दी उठकर खुद को फिट रखने के लिए योग और प्राणायाम करें, इससे तन और मन दोनों में आश्चर्यजनक बदलाव देखने को मिलेगा।

4.खुद को दूसरों की निंदा और चुगली करने से खुद को बचाएं रखने की आदत विकसित करें आपको जबरदस्त लाभ होगा।

5.अपने से बड़ों का सम्मान करें और छोटों को स्नेह दें, आपकी लाइफ में सुंदर बदलाव आ जाएगा।

6.अपने प्रत्येक काम को पूरी लगन और ईमानदारी से करने का निश्चय करें, जीवन में सफलता की दर दुगनी हो जाएगी।

7.दोस्तो अगर संभव हो तो आप किसी जरूरतमंद की सहायता करें, सच्ची खुशियों से आपका परिचय हो जाएगा।

8.रोज सुबह उठकर इतने सुंदर मनुष्य जीवन के लिए ईश्वर का धन्यवाद कीजिए, आपकी लाइफ में आनंद की मात्रा में कई गुना वृद्धि हो जाएगी।


हमेशा इन बातों को ध्यान रखिये।
791 views16:43
Open / Comment