🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

वो जो छाती कूट रहे हैं कि Ravan की Sri Lanka में Petrol ₹50 रु | Avinash Srivastava

वो जो छाती कूट रहे हैं कि Ravan की Sri Lanka में Petrol ₹50 रुपये सस्ता है Sri Ram के India से, वो ये जानकारी नहीं देंगे कि Sri Lanka में आज Forex खत्म हो चुका है, 13-13 घंटे बिजली नहीं आ रही है, Rice प्रोडक्शन करीब 20% घट गया है, Inflation (महँगाई) दर 21% और Food Inflation दर 46.6% पहोंच गई है। Petrol-Diesel की शॉर्टेज हो गई है तथा Petrol का दाम भी एक झटके में LKR 50 रुपये और Diesel का दाम एक झटके में LKR 75 रुपये बढ़ चुका है, अभी और बढ़ेगा। Sri Lanka में आज हाहाकार मचा है और जनता सड़कों पर उतरकर विद्रोह कर चुकी है, हर जगह आगजनी और लूटपाट हो रही है। वहां Emergency लागू कर दी गई है और Sri Lanka नें खुद को दिवालिया घोषित कर लिया है। पिछले 1 साल में Foreign Debt करीब 46% बढ़ गया है और बयान जारी कर कहा गया है कि Sri Lanka सरकार $51 bn डॉलर का विदेशी कर्ज नहीं चुका पाएगी। Prime Minister अपना त्यागपत्र देकर जनता को उसके हाल पर छोड़कर निकल लिए हैं। ज्ञात हो कि पिछले 1 साल में $ और ₹ दोनों के मुकाबले Sri Lanka की करेंसी LKR करीब -80% टूट गई है। आज Petrol का रेट INR (₹) मुद्रा में ₹81 और Diesel का रेट INR (₹) में ₹61 है, ज्ञात हो कि Petrol ₹50 रुपये सस्ता नहीं है India से। अब एजेंडा चलाने वाले ये नही बता रहे कि चूंकि Sri Lanka की करेंसी LKR टूट गई है इस कारण INR (₹) में एडजस्ट करने Petrol-Diesel के रेट India से कम आ रहे हैं, अगर Sri Lanka की करेंसी LKR न टूटी होती तो एडजस्टमेंट करने पर कैलकुलेशन में आज Sri Lanka में Petrol का रेट करीब ₹148 रुपये लीटर और Diesel का रेट करीब ₹110 रुपये लीटर आता, INR (₹) के टर्म्स में।