Get Mystery Box with random crypto!

IAS Polity Quiz™🎓

Logo of telegram channel ias_polity_quiz — IAS Polity Quiz™🎓 I
Logo of telegram channel ias_polity_quiz — IAS Polity Quiz™🎓
Channel address: @ias_polity_quiz
Categories: Politics
Language: English
Subscribers: 16.01K
Description from channel

Best Education Channel On Telegram For the Preparation of All Exam
Plzz don't leave 🙏
▋𝗨𝗣𝗦𝗖 - 𝗜𝗔𝗦-𝗣𝗖𝗦-𝗥𝗔𝗦 ▋𝗦𝗦𝗖 ▋𝗕𝗔𝗡𝗞𝗜𝗡𝗚
▋𝗥𝗮𝗶𝗹𝘄𝗮𝘆
✆ Contact & Promotion
@KishanSingh07

Ratings & Reviews

1.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

2


The latest Messages 9

2023-03-16 04:40:16
16 March

National Vaccination Day

National Immunisation Day
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस

यह दिन पहली बार वर्ष 1995 में मनाया गया था. 1995 में भारत ने पल्स पोलियो कार्यक्रम (Pulse Polio Programme) शुरू किया और ओरल पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी गई.

(WHO) आज भी दुनिया में लगभग 2 करोड़ बच्चे ऐसे हैं जो टीकाकरण से वंचित हैं।

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 2022 की थीम है- 'वैक्सीन वर्क फॉर ऑल।

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस भारत सरकार के ‘पल्स पोलियो कार्यक्रम’ के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो कि भारत से पोलियो उन्मूलन हेतु एक उल्लेखनीय पहल थी।

2014 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को 'पोलियो मुक्त देश' घोषित कर दिया।

कोरोना को मात, 11 करोड़ से ज्यादा डोज लगाकर 


Credit - мєℓσ∂ισυѕ ριнυ

  
244 viewsKishan Singh, 01:40
Open / Comment
2023-03-14 18:17:55 Current Affairs

Date :- 14 / March (03) /2023
Day :- Tuesday
#DCA_Dose_2023

प्रश्न 1:- किसने कर्नाटक राज्य में 16 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ किया है?
उत्तर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने।

प्रश्न 2:- संयुक्त राज्य अमेरिका के नियामकों द्वारा किस बैंक को बंद कर दिया गया है?
उत्तर :- Silicon Valley Bank को।

प्रश्न 3:- CEC और किसके सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया पर जागरूकता पैदा करने के लिए बेंगलुरु में 'वोट फेस्ट 2023' का उद्घाटन किया है?
उत्तर :- ECI के सदस्यों ने।

प्रश्न 4:- किस देश ने International Big cat Alliances बनाने पर प्रस्ताव दिया है?
उत्तर :- अपने प्यारे देश भारत ने।

प्रश्न 5:- किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में ग्रामीण साफ-सफाई निदेशालय ने 'स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण इंटर्नशिप-2023' की शुरूआत की है?
उत्तर :- जम्‍मू-कश्‍मीर में।

प्रश्न 6:- किस राज्य ने केंद्र से पोस्ता की खेती करने की अनुमति देने का आग्रह किया है?
उत्तर :- पश्चिम बंगाल ने।

प्रश्न 7:- हाल ही में बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है?
उत्तर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा।

प्रश्न 8:- किस राज्य ने सबसे बड़े हस्तलिखित नोट्स का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
उत्तर :- असम राज्य ने।

प्रश्न 9:- मध्य प्रदेश राज्य के माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघ पुनर्वास परियोजना के तहत कितने बाघ छोड़े गए हैं?
उत्तर :- 2 बाघ।

प्रश्न 10:- हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार कुपोषण से पीड़ित गर्भवती महिलाओं की संख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
उत्तर :- 25 प्रतिशत।

प्रश्न 11:- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकल इंजीनियरिंग (EME) इकाई की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बनी हैं?
उत्तर :- गीता राणा।

प्रश्न 12:- किसे चीन का नया प्रधानमंत्री नामित किया गया है?
उत्तर :- ली कियांग को।

प्रश्न 13:- एक्सिस म्यूच्यूअल फंड का नया MD और CEO किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- बी गोपकुमार।

प्रश्न 14:- किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने हाल ही में एक नया स्वास्थ्य कार्यक्रम ‘आरोग्य महिला’ शुरू किया है?
उत्तर :- तेलंगाना।

प्रश्न 15:- रोहित शर्मा ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के दौरान कितने अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे किए हैं?
उत्तर :- 17000 अंतर्राष्ट्रीय रन।
420 viewsKishan Singh, 15:17
Open / Comment
2023-03-14 03:26:54 13 March 2023 Current Affairs

India reports 1st death due to H3N2 influenza virus
भारत ने H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण पहली मौत दर्ज की गई

Former NATO general Petr Pavel sworn in as Czech Republic's Prez
नाटो के पूर्व जनरल पेट्र पावेल ने चेक गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

MoS Rajkumar Ranjan Singh attends 19th BIMSTEC Ministerial meeting
केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने 19वीं बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया

Xi Jinping starts third term as China's president
शी जिनपिंग ने चीन के राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल शुरू किया

Australia's 23-year-old Cameron Green smashes his 1st ever international hundred
ऑस्ट्रेलिया के 23 वर्षीय कैमरून ग्रीन ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया

Centre announces 10% reservation for ex-Agniveers in BSF vacancies
केंद्र ने बीएसएफ रिक्तियों में पूर्व-अग्निवरों के लिए 10% आरक्षण की घोषणा की

Indian Navy conducts major exercise TROPEX-23
भारतीय नौसेना ने आयोजित किया प्रमुख अभ्यास TROPEX-23

HUL appoints Rohit Jawa as CEO, to succeed Sanjiv Mehta
संजीव मेहता की जगह हिंदुस्तान यूनिलीवर ने रोहित जावा को सीईओ नियुक्त किया

Indian-American Vedant Patel to be Interim Spokesman of US State Department
भारतीय-अमेरिकी वेदांत पटेल अमेरिकी विदेश विभाग के अंतरिम प्रवक्ता होंगे

Scientists discover how to make electricity out of thin air
वैज्ञानिकों ने खोजा हवा से बिजली बनाने का तरीका

US hands over NISAR satellite to ISRO
अमेरिका ने इसरो को "निसार उपग्रह" सौंपा

54th CISF Raising Day observed on March 10 across the country
10 मार्च को देश भर में 54वां CISF स्थापना दिवस मनाया गया

World Kidney Day 2023: 9 March
विश्व किडनी दिवस 2023: 9 मार्च

✺ Ꭻᴏɪɴ ⃝➥ @KS_Motivation

Search On Google For More
www.E-Warriors.com

Must share ️ .....‌‌
Share जरूर करें ......

♡ ㅤ   ⎙ㅤ    ⌲            
ˡᶦᵏᵉ    ˢᵃᵛᵉ    ˢʰᵃʳᵉ    ᵘⁿᵐᵘᵗᵉ ᶜʰᵃⁿⁿᵉˡ
174 viewsKishan Singh, 00:26
Open / Comment
2023-03-13 16:05:24 Current Affairs #Notes
Date - 13 / March / 2023
━━━━━✥ ✥━━━━━
रुद्रप्रयाग और टिहरी में सर्वाधिक भूस्खलन का खतरा : ISRO
हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग जिले में सर्वाधिक भूस्खलन का खतरा है ।
उत्तराखंड के अलावा जम्मू कश्मीर सिक्किम केरल आदि राज्यों में भी भूस्खलन के केंद्र हैं ।
विश्व में भारत चौथा सबसे अधिक भूस्खलन से प्रभावित होने वाला देश हैं और देश का 13% हिस्सा भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में है ।
भूस्खलन होने का मुख्य कारण होता है पेड़ों की कटाई और जलवायु परिवर्तन आदि ।

CISF स्थापना दिवस : 10 मार्च
10 मार्च 1969 को संसद में एक अधिनियम के द्वारा देश के महत्वपूर्ण सरकारी भवन और औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना की ।
2023 में 10 मार्च को CISF का 54 वा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है ।
CISF का मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसके वर्तमान महानिदेशक शील वर्धन सिंह हैं ।

विश्व किडनी दिवस 2023 : 9 मार्च
वर्ष 2006 से प्रत्येक वर्ष इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन द्वारा मार्च के दूसरे गुरुवार को विश्व किडनी दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो 2023 में 9 मार्च को मनाया गया ।
इसका उद्देश्य किडनी से संबंधित होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ।

नेफ्यू रियो नागालैंड के पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने
हाल ही में संपन्न नागालैंड विधान सभा चुनाव के कुल 60 विधानसभा सीटों में से 37 सीटों पर नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन ने 37 सीटें जीती हैं और NDPP के नेफ्यू रियो राज्य के पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने हैं ।
नेफ्यू रियो उत्तरी अंगामी द्वितीय सीट से विधायक बने हैं ।
नागालैंड की राजधानी कोहिमा है और राज्यपाल ला गणेशन है ।

मणिपुर का यासोआंग उत्सव शुरू
होली के अवसर पर मणिपुर में पांच दिवसीय यासोआंग उत्सव शुरू हुआ है ।
मणिपुर के मेइतेई चन्द्र कैलेंडर में लामता माह की पूर्णिमा पर यह त्यौहार मनाया जाता है ।
इस अवसर पर मेइतेई नृत्य (थाबल चोंगबा) किया जाता है |

रामचंद्र पौडेल बने नेपाल के नए राष्ट्रपति
नेपाली कांग्रेस के रामचंद्र पौडेल ने अपने प्रतिद्वंदी सुभाष चंद्र को हराकर नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति चुने गए हैं ।
वे वर्तमान राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी की जगह लेंगे उनका कार्यकाल 5 वर्षों का होगा ।
नेपाल 2008 में गणतंत्र बना था ।
नेपाल के वर्तमान प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल हैं ।

कोलंबिया में पहली बार महिलाएं सेना में शामिल होगी
दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में पहली बार 18 से 24 वर्ष की महिला के लिए स्वैच्छिक रूप से सेना में शामिल होने का अधिकार प्रदान किया गया है ।
कोलंबिया में इस आयु के पुरुषों के लिए अनिवार्य सेना में जाना होता है, जिन्हें रंगरूट कहां जाता है ।

कर्ण सिंह की पुस्तक "मुंडका उपनिषद - द गेटवे टू इटरनिटी"
जम्मू कश्मीर के महाराजा हरि सिंह के पुत्र
और पूर्व सांसद कर्ण सिंह की पुस्तक "मुंडका उपनिषद - द गेटवे टू इटरनिटी"का विमोचन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया ।

रोहित जावा बनेंगे HUL के MD और CEO
FMCG सेक्टर की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड ने संजीव मेहता की जगह
रोहित जावा को जून 2023 से 5 वर्ष के लिए अपना MD और CEO नियुक्त किया है ।
हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड की स्थापना 1933 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है ।

K.M. चंद्रशेखर की पुस्तक "As Good As My Word"
2007 से 2011 तक भारत के कैबिनेट सेक्रेटरी रहे केएम चंद्रशेखर ने अपनी पुस्तक as good as my word जारी की हैं ।
इस पुस्तक के शुरुआत में उनके निजी जीवन का परिचय हैं और उसके अलावा UPA सरकार के दौरान प्रमुख चुनौतियों और प्रशासन व्यवस्था के बारे में लिखा गया है ।
318 viewsKishan Singh, 13:05
Open / Comment
2023-03-13 04:19:16 12 March 2023 Current Affairs

प्रश्न : मुंडक उपनिषद पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया ?
उत्तर : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने

प्रश्न : सेना की किस महिला अधिकारी ने पहली बार फील्ड वर्कशॉप की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं है ?
उत्तर : कर्नल गीता राणा

प्रश्न : एक्सिस म्यूचुअल फंड ने किसे एमडी एवं सीईओ पद पर नियुक्त  किया है ?
उत्तर : बी गोपकुमार को  

प्रश्न : भारत में वाणिज्यिक बैंकिंग के प्रमुख के रूप में सिटी ने किसे नियुक्त किया है ?
उत्तर : भानु वोहरा को

प्रश्न : इंडिगो ने अपने अंतरराष्ट्रीय कार्गो कारोबार का CCO के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
उत्तर : मार्क सच को

प्रश्न : नेपाल के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है ?
उत्तर : राम चंद्र पौडेल

प्रश्न : ITB, बर्लिन 2023 में अंतर्राष्ट्रीय ‘गोल्डन सिटी गेट टूरिज्म अवार्ड्स 2023’ में भारत ने कौन सा अवार्ड जीता लिया है ?
उत्तर : गोल्डन एंड सिल्वर स्टार

प्रश्न : किसे वर्ष 2023 के प्रित्ज़कर आर्किटेक्चर पुरस्कार के विजेता के रूप में चुना गया है ?
उत्तर : सर डेविड चिपरफ़ील्ड को

प्रश्न : इंदीबोर देउरी किस राज्य से सम्बंधित एक विद्वान थे जिनका अभी हाल ही में निधन हुआ है ?
उत्तर : प्रख्यात असमिया विद्वान

प्रश्न : किस राज्य ने सबसे अधिक संख्या में हस्तलिखित नोट्स के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किया है?
उत्तर : असम ने

प्रश्न : नागालैंड के पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने वाले कौन है ?
उत्तर : नेफियू रियो

प्रश्न :  किस राज्य में अश्विनी वैष्णव के द्वारा ‘गो ग्रीन, गो ऑर्गेनिक‘ कवर जारी किया गया ?
उत्तर : सिक्किम में

✺ Ꭻᴏɪɴ ⃝➥ @KS_Motivation

Search On Google For More
www.E-Warriors.com

Must share ️ .....‌‌
Share जरूर करें ......

♡ ㅤ   ⎙ㅤ    ⌲            
ˡᶦᵏᵉ    ˢᵃᵛᵉ    ˢʰᵃʳᵉ    ᵘⁿᵐᵘᵗᵉ ᶜʰᵃⁿⁿᵉˡ
257 viewsKishan Singh, 01:19
Open / Comment
2023-03-12 21:41:08 टॉप  हेडलाइंस : 12 March 2023
──────────────────────

1. राम चन्‍द्र पौडेल नेपाल के तीसरे राष्‍ट्रपति चुने गये
2. भारत ने आईटीबी बर्लिन 2023 में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय 'गोल्डन सिटी गेट टूरिज्म अवार्ड्स 2023' में गोल्डन और सिल्वर स्टार पुरस्कार जीता

3. भारत ने बड़ी बिल्लियों के संरक्षण के लिए “इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (IBCA)”लॉन्च करने का प्रस्ताव दिया
4. 31 मार्च 2023 के बाद बिना 6 अंकों के अल्फ़ान्यूमेरिक हॉलमार्क विशिष्ट पहचान संख्या (एचयूआईडी) के हॉलमार्क वाले सोने के गहने या सोने की कलाकृतियों की बिक्री प्रतिबंधित होगी


5. नई दिल्ली में बांस क्षेत्र के विकास पर राष्ट्रीय कार्यशाला में बांस प्रदर्शनी का उद्घाटन
6. अनुसंधान अनुदान और कोष के लिए एक विशेष महिला पोर्टल की घोषणा

7. कोलंबिया ने 25 साल में पहली बार महिलाओं के लिए सैन्य सेवा की शुरूआत की
8. नासा और इसरो द्वारा संयुक्त रूप से विकसित अब तक की सबसे बड़ी उन्नत राडार प्रणाली-निसार बेंगलुरु पहुंची


9. कर्नल गीता राणा एलएसी पर फील्ड वर्कशॉप को कमांड करने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं
10. भारतीय नौ-सेना का मुख्‍य अभ्‍यास ट्रॉपेक्‍स 2023 अरब सागर में शुरू हुआ

11. ग्रेट इंडियन बस्टर्ड एरिया के लिए सीईए विनियम
12. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल, भारत के सबसे अधिक भूस्खलन-प्रवण ज़िले


13. केरल में महिलाओं ने धूमधाम से मनाया अट्टुकल पोंगल
14. कपड़ा मंत्रालय की समर्थ योजना मार्च 2024 तक लागू

15. CO2 Emissions in 2022 Report जारी की गयी
16. Mental State of the World Report जारी की गई


17. NPCDCS की तर्ज पर मिजोरम में 164 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियलिटी कैंसर एंड रिसर्च सेंटर स्थापित किया जा रहा
18. अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी क्रिकेट स्‍टेडियम में बॉडर-गावस्‍कर क्रिकेट ट्राफी का चौथा टेस्‍ट मैच

19. वरिष्‍ठ अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन
20. मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री मुहिउद्दीन यासीन भ्रष्‍टाचार के आरोपों में गिरफ्तार


21. प्रधानमंत्री ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए राष्ट्रीय मंच के तीसरे सत्र का उद्घाटन किया
22. भारत-अमरीका ने सेमी-कंडक्टर आपूर्ति चैन और नवाचार साझेदारी पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

23. रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड से छह डोनियर-228 विमान खरीदने के एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किये
24. ईरान और सऊदी अरब राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करने पर सहमत हुए

25. चीन में भारतीय राजदूत प्रदीप रावत ने चीन के सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वी-चैट पर आयुर्वेद एंड मिलेट्स कॉर्नर जारी किया
26. शी जिनपिंग ने चीन के राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल शुरू किया

27. आमिर तमीम ने शेख मोहम्मद को कतर का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया
28. मध्य रेलवे ने तीन हजार आठ सौ पच्चीस किलोमीटर ब्रॉडगेज लाइन का शत प्रतिशत विद्युतीकरण किया


29. विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह बैंकॉक में 19वीं बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक में वर्चुअली शामिल हुए
30. केंद्र सरकार ने हाई प्राइस डे अहेड मार्केट और सरप्लस पावर पोर्टल की शुरूआत की

31. राजस्थान सरकार ने कोटा ग्रीनफील्‍ड हवाई अड्डे के लिए 539 हेक्टेयर से अधिक भूमि को गैर अधिसूचित किया
32. टी 134 नामक बाघिन को अलवर की सरिस्‍का बाघ परियोजना में हस्‍तांरित किया गया

33. मध्य प्रदेश के माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद फिर बाघ की दहाड़ सुनाई दी
34. विश्‍व कला प्रदर्शनी का नौवां संस्करण दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में शुरू

35. अंतर्राष्ट्रीय समुद्री अभ्यास/कटलास एक्सप्रेस 2023 (आईएमएक्स/सीई-23) में आईएनएस त्रिकंड की भागीदारी
36. वर्ल्ड फूड इंडिया-2023 का आयोजन नई दिल्ली में 03 से 05 नवंबर, 2023 तक किया जाएगा

37. सर डेविड चिप्परफील्ड को प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार के 2023 पुरस्कार विजेता के रूप में चुना गया
38. सैवलॉन इंडिया ने सचिन तेंदुलकर को दुनिया का पहला ‘हैंड एंबेसडर’ नियुक्त किया

39. रोजाना यूपीआई लेनदेन 50 प्रतिशत बढ़कर 36 करोड़ हुआ : रिजर्व बैंक
40. कोटक एमएफ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए ‘डिजिटल’ अभियान शुरू किया

41. 23वां राष्ट्रमंडल कानून सम्मेलन गोवा में शुरू हुआ
42. 5 वां आसियान-भारत व्यापार शिखर सम्मेलन 2023

43. केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने खेलो इंडिया दस का दम टूर्नामेंट का उद्घाटन किया

︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
@UPSC_Vision || @KS_Motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
Share जरूर करें .....
27 viewsKishan Singh, 18:41
Open / Comment
2023-03-11 20:50:03 टॉप  हेडलाइंस : 11 March 2023
──────────────────────
1. त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर माणिक साहा नए मुख्यमंत्री
2. कॉनरेड के संगमा ने मेघालय के तथा नेफ्यू रियो ने नागालैंड के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली

3. श्री एस.एस. दुबे ने महालेखा नियंत्रक (सीजीए) के रूप में कार्यभार संभाला
4. वरिष्‍ठ फोटो पत्रकार शिप्रा दास राष्‍ट्रीय फोटाग्राफ पुरस्‍कार से सम्‍मानित

5. रक्षा मंत्रालय ने नौ हजार नौ सौ करोड़ रुपये की लागत से स्वदेशी रूप से विकसित 70 प्रशिक्षक विमान और तीन कैडेट प्रशिक्षक पोत की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए
6. केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छ भारत शहरी मिशन के दूसरे चरण के तहत स्वच्छोत्सव अभियान की शुरूआत की

7. अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय खेलों इंडिया दस का दम प्रतियोगिता का करेगा आयोजन
8. मणिपुर में पांच दिनों तक चलने वाला याओशांग उत्सव शुरू

9. भारतीय वायु सेना साइकिलिंग टीम ने श्रीलंका वायु सेना द्वारा आयोजित साइकिलिंग रेस में भाग लिया
10. भारतीय नौसेना ने आईएनएस विशाखापत्तनम से मध्यम दूरी की सतह से हवा में मारक क्षमता वाली मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

11. नीति आयोग और एशियाई विकास बैंक के स्वतंत्र मूल्यांकन विभाग (आइईडी) ने ‘ब्रिज ओवर ट्रबल्ड वाटर्स’ शीर्षक से एक पैनल चर्चा का आयोजन किया
12. राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस के अवसर पर फार्मा अन्वेषण-2023 का उद्घाटन किया

13. 23वें राष्ट्रमंडल विधि सम्मेलन का गोवा में शुभारंभ
14. केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 5वें जनऔषधि दिवस पर बेंगलुरू में नमो फ्री डायलिसिस सेंटर और 100वें जनऔषधि केंद्र, नमो डे केयर सेंटर और नमो मोबाइल हेल्थकेयर यूनिट्स का शुभारंभ किया

15. भारत, मेक्सिको ने अनुसंधान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
16. BHEL ने ‘सौर ऊर्जा में सर्वश्रेष्ठ योगदान’ के लिए सीबीआईपी पुरस्कार 2022 जीता

17. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे स्वच्छ हवाई अड्डा: एसीआई
18. मीराबाई चानू ने 2022 के लिए बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर जीता

19. भारत को 1 बिलियन डॉलर की मदद कर रहा विश्व बैंक
20. संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया के महासागर निकायों की रक्षा के लिए पहली ‘उच्च समुद्र संधि’ पर हस्ताक्षर किए

21. चुनावी लोकतंत्र सूचकांक 2023 में भारत 108 वें स्थान पर
22. मैक्स वर्स्टापेन ने सीजन का उद्घाटन बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2023 जीता

23. प्रसिद्ध बंगाली साहित्यकार सस्थीपद चट्टोपाध्याय का निधन
24. मीराबाई चानू ने दूसरी बार बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता।

25. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश किया।
26. आरबीआई ने जनता के बीच डिजिटल भुगतान को लोकप्रिय बनाने के लिए एक मिशन शुरू किया।

27. 6 मार्च को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में बीएसई और संयुक्त राष्ट्र महिला भारत द्वारा एक नया कार्यक्रम, 'फिनएम्पॉवर', शुरू किया गया।
28. तिरुवनंतपुरम में 'आट्टुकल पोंगाला' उत्सव मनाया गया।

29. रीवा की तहसील मऊगंज मध्यप्रदेश का 53वां जिला बना।
30. ACI के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डा एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे अच्छे और स्वच्छ हवाई अड्डों में से एक है।

31. एस एस दुबे ने वित्त मंत्रालय के 28वें महालेखा नियंत्रक (सीजीए) के रूप में कार्यभार संभाला।
32. 2014-15 से भारत की प्रति व्यक्ति आय लगभग दोगुनी हो गई।

33. भारतीय नौसेना का आईएनएस त्रिकंद अंतर्राष्ट्रीय समुद्री अभ्यास/कटलैस एक्सप्रेस 23 (आईएमएक्स/सीई-23) में भाग ले रहा है।
34. यूपी सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदारों के लिए राज्य में रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क में छूट की घोषणा की।

35. मध्य प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाडली बहना योजना शुरू की गई।
36. विनोद कुमार शुक्ला को न्यूयॉर्क में अंतर्राष्ट्रीय साहित्य में 2023 PEN/नाबोकोव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला।

37. केंद्र ने अपनी तरह का पहला शत्रु संपत्तियों का राष्ट्रीय सर्वेक्षण शुरू किया।
38. स्वदेशी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का INS विशाखापत्तनम से सफल परीक्षण किया गया।

39. शिप्रा दास को 8वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
40. इसरो ने भारत में शीर्ष 10 भूस्खलन जिले के एक अध्ययन का खुलासा किया।


︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
@UPSC_Vision || @KS_Motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
Share जरूर करें .....
54 viewsKishan Singh, 17:50
Open / Comment
2023-03-09 03:19:37 टॉप  हेडलाइंस : 08 March 2023
──────────────────────
1. भारत-फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास फ्रिंजेक्स-2023 तिरुवनंतपुरम में आयोजित होगा
2. भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों के बीच डिजिटल भुगतान को लोकप्रिय बनाने का मिशन शुरू किया

3. केंद्रीय मंत्री श्री परषोत्तम रूपाला ने बीकानेर में भा.कृ.अनु.प. – राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र में उष्ट्र उत्पाद प्रसंस्करण उपयोग एवं प्रशिक्षण प्रखंड का उद्घाटन किया
4. 31 भारतीय राज्यों ने ‘बच्चों के लिए पीएम केयर्स’ योजना लागू की

5. SWAYATT की सफलता की याद में नई दिल्ली में एक समारोह का आयोजन
6. भारत की प्रति व्यक्ति आय 2014-15 से दोगुनी हुई: एनएसओ

7. लेखक विनोद कुमार शुक्ला ने जीता 2023 PEN/ नाबोकोव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
8. भारतीय रेलवे ने नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी: बियॉन्ड गुवाहाटी के तहत भारत गौरव रेलगाड़ी को चलाने का फैसला किया

9. भ्रामक विज्ञापनों के रोकथाम के लिए केंद्र ने मशहूर हस्तियों और सोशल मीडिया को प्रभावित करने वालों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए
10. महाराष्ट्र में दुनिया का पहला 200 मीटर लंबा बैम्बू क्रैश बैरियर लगाया गया

11. पीएमबीजेपी के बारे में बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के लिए 5वें जन औषधि दिवस के तहत 34 स्थानों पर बाल मित्र दिवस मनाया गया
12. मेंढक प्रजाति की 89 वर्ष पश्चात् पुनः खोज

13. कृत्रिम स्वीटनर एरिथ्रिटोल के प्रयोग से दिल के दौरे और स्ट्रोक के जोखिम की संभावनाएँ बढ़ी
14. पंकज गुप्ता को प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ के रूप में नामित किया गया

15. फॉक्सकॉन बेंगलुरु में करेगी करीब एक अरब डॉलर का निवेश
16. विश्व बैंक की महिला, व्यवसाय और कानून रिपोर्ट 2023

17. नोबेल पुरस्कार विजेता एलेस बियालियात्स्की को बेलारूस में 10 साल की जेल की सजा

︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
@UPSC_Vision || @KS_Motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
Share जरूर करें .....
391 viewsKishan Singh, 00:19
Open / Comment
2023-03-07 20:11:18 07 March 2023 Current Affairs

Q.1. हाल ही में हेकानी जखालू ने किस राज्य में पहली महिला विधायक बनकर इतिहास रच दिया है ?
Recently Hakani Jakhalu has created history by becoming the first female MLA in which state?
नागालैंड / Nagaland

Q.2. हाल ही में किस राज्य में एडेनोवायरस नामक एक नया वायरस पाया गया है ?
Recently in which state a new virus called Adenovirus has been found?
पश्चिम बंगाल / West Bengal

Q.3. हाल ही में किसने 'पीएम जन औषधि ट्रेन' को हरी झंडी दिखाई है ?
Recently, who has given the green signal to 'PM Jan Aushadhi Train'?
अश्वनी वैष्णव / Ashwani vaishnav

Q.4. हाल ही में भारत और किस देश की सेनाएं एक संयुक्त सैन्य अभ्यास 'फ्रिंजेक्स- 23' में हिस्सा लेंगी ?
Recently, India and which country's armies will participate in a joint military exercise 'Frinzex-23'?
फ्रांस / France

Q.5. हाल ही में बेंगलौर सुरक्षित शहर परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किसने किया है ?
Who has recently inaugurated the first phase of the Bangalore safe city project?
अमित शाह / Amit Shah

Q.5. हाल ही में विश्व मोटापा दिवस कब मनाया गया है ?

When has World Obesity Day celebrated recently?
04 मार्च / 04 March

Q.7. हाल ही में MoT ने कहाँ 'सस्टेनेवल टूरिस्ट डेस्टिनेशंस' के विकास पर तीसरी क्षेत्रीय कार्यशाला आयोजित की की है ?
Recently, where has Mot organized a third regional workshop on the development of 'Sustainable Tourist Destinations'?
हैदराबाद / Hyderabad

Q.8. हाल ही में किस राज्य के जेसविन एल्ड्रिन ने AFI राष्ट्रीय कूद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोडा है ?
Recently, Jeswin Aldrin of which state has broken the national record in the AFI National Jump Competition?
तमिलनाडु / Tamil Nadu

Q.9. हाल ही में परमाणु खनिज अन्वेषण और अनुसंधान निदेशालय ने किस राज्य में लीथियम के भंडार की खोज की है ?
Recently, the Directorate of Atomic Minerals Exploration and Research has discovered lithium reserves in which state?
मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

Q.10. हाल ही में किस राज्य के कडप्पा जिले में 13वीं शताब्दी के मंदिर की खोज की गयी है ?
Recently, the 13th -century temple has been discovered in which state's Kadappa district?
आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

Q.11. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार फरवरी माह में बेरोजगारी दर बढ़कर कितनी हो गयी है ?
According to the recent report, how much has the unemployment rate increased in February?
7.45%

Q.12. हाल ही में संन्यास के 10 साल बाद वानखेड़े में किस खिलाड़ी की आदमकद प्रतिमा लगाने की घोषणा की गयी है ?
Recently, after 10 years of retirement, it has been announced to install a life -size statue of which player in Wankhede?
सचिन तेंदुलकर / Sachin Tendulkar

Q.13. हाल ही में एएम अहमदी का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Recently AM Ahmadi died who were he?
न्यायाधीश / judge

Q14. हाल ही में किस राज्य में 1300 साल पुराना बौद्ध स्पूत मिला है ?
Recently, which state has a 1300 year old Buddhist property?
ओडिशा / Odisha

Q.15. हाल ही में IRCTC और किस बैंक ने भारत का सबसे पुरस्कृत सह ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लांच किया है ?
Recently IRCTC and which bank has launched India's most awarded co -branded credit card?
HDFC बैंक / HDFC Bank

✺ Ꭻᴏɪɴ ⃝➥ @KS_Motivation

Search On Google For More
www.E-Warriors.com

Must share ️ .....‌‌
Share जरूर करें ......

♡ ㅤ   ⎙ㅤ    ⌲            
ˡᶦᵏᵉ    ˢᵃᵛᵉ    ˢʰᵃʳᵉ    ᵘⁿᵐᵘᵗᵉ ᶜʰᵃⁿⁿᵉˡ
77 viewsKishan Singh, 17:11
Open / Comment
2023-03-07 18:24:41 टॉप  हेडलाइंस : 07 March 2023
──────────────────────
1. अमृतसर में होगी एल-20 की पहली श्रम बैठक
2. नौसेना कमाण्‍डरों का पहला सम्‍मेलन स्‍वदेश निर्मित विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर शुरू

3. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में निर्यात क्रेडिट गारंटी निगम के नए कॉरपोरेट कार्यालय का उद्घाटन किया
4. उत्‍तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीददारों के लिए राज्‍य में पथ कर और पंजीकरण शुल्‍क में छूट की घोषणा की

5. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में खेलानी सुरंग की पहली ट्यूब की खुदाई सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है
6. स्कूली बच्चों और शिक्षकों के बीच मूल्य आधारित खेल शिक्षा को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी एजेंसी तथा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

7. आईएनएस त्रिकंद ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री अभ्यास/कटलैस एक्सप्रेस 23 (आईएमएक्स/सीई-23) में हिस्‍सा लिया
8. भारतीय नौसेना ने अरब सागर में पोत से छोडी जाने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया

9. एनटीपीसी को 'विद्युत उत्पादन में उत्कृष्ट योगदान' के लिए सीबीआईपी पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया
10. शोधकर्त्ताओं ने डेंगू बुखार के उपचार हेतु भारत की पहली एवं एकमात्र DNA वैक्सीन विकसित की

11. SMART-PDS: केंद्र सरकार ने राज्यों को स्मार्ट-पीडीएस अपनाने को कहा
12. गोदरेज एंड बॉयस ने भारतीय रेल के लिए ‘Make-in-India’ मूल्य श्रृंखला विकसित करने हेतु रेनमैक के साथ सहयोग किया

13. ओडिशा के तीन जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मिले सोने के भंडार
14. ऋषिकेश में गंगा के तट पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2023
15. केंद्र सरकार के चुनिंदा कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना एक बार चुनने का विकल्प मिला

16. आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस ने ABSLI निश्चित आयुष प्लान लॉन्च किया
17. टाटा स्टील माइनिंग ने स्वच्छ ईंधन प्राप्त करने हेतु गेल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

18. लक्जरी आवास में मूल्य वृद्धि में मुंबई विश्व स्तर पर 37 वें स्थान पर
19. SBI ने 1 बिलियन डॉलर की सिंडिकेटेड सोशल लोन सुविधा को पूरा करने की घोषणा की

20. RBI ने मुसिरी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगाया
21. अभय कुमार द्वारा संपादित “द बुक ऑफ बिहारी लिटरेचर” का विमोचन

22. जेसविन एल्ड्रिन ने एएफआई राष्ट्रीय कूद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा
23. राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक ट्रिपल जंपर ऐश्वर्या बाबू पर डोपिंग को लेकर 4 साल का प्रतिबंध

24. पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व राजनयिक चंद्रशेखर दासगुप्ता का निधन
25. वाणी-वरोरा हाईवे पर दुनिया का पहला 200 मीटर लंबा बैंबू क्रैश बैरियर लगाया गया है।

26. पुरातत्वविदों को स्वीडन के बाल्टिक तट से अच्छी तरह से संरक्षित 500 साल पुराने मसाले मिले हैं।
27. नैनो लिक्विड डीएपी उर्वरक को सरकार ने किसानों के लिए मंजूरी दी।

28. संयुक्त राष्ट्र द्वारा पहली 'हाई सी ट्रीटी' पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
29. वर्ष 2023 का नौसेना कमांडरों का प्रथम सम्मेलन 6 मार्च को स्वदेश निर्मित विमान वाहक आईएनएस विक्रांत पर शुरू हुआ।

30. निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2023: 5 मार्च
31. 06 मार्च 2023 को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा नई दिल्ली में हाइड्रोजन आधारित उन्नत ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन (एफसीईवी) लॉन्च किया गया।

32. कर्नाटक ने 54 साल बाद संतोष ट्रॉफी फुटबॉल जीतने के लिए मेघालय को 3-2 से हराया।
33. केंद्रीय मंत्री श्री परशोत्तम रूपाला ने बीकानेर में आईसीएआर-राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र में ऊंट उत्पाद प्रसंस्करण उपयोगिता और प्रशिक्षण विंग का उद्घाटन किया।

34. चुनावी लोकतंत्र सूचकांक 2023 में भारत 108वें स्थान पर है।
35. भारतीय और फ्रांसीसी सेनाएं एक संयुक्त सैन्य अभ्यास 'फ्रिंजेक्स-23' में हिस्सा लेंगी।

36. भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एएम अहमदी का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
37. महिला प्रीमियर लीग 4 मार्च 2023 को मुंबई में शुरू हुई।

38. जेरडन के संकीर्ण मुंह वाले मेंढक को पश्चिमी घाटों के लिए फिर से देखा गया है।


︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
@UPSC_Vision || @KS_Motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
Share जरूर करें .....
146 viewsKishan Singh, 15:24
Open / Comment