Get Mystery Box with random crypto!

IAS Polity Quiz™🎓

Logo of telegram channel ias_polity_quiz — IAS Polity Quiz™🎓 I
Logo of telegram channel ias_polity_quiz — IAS Polity Quiz™🎓
Channel address: @ias_polity_quiz
Categories: Politics
Language: English
Subscribers: 16.01K
Description from channel

Best Education Channel On Telegram For the Preparation of All Exam
Plzz don't leave 🙏
▋𝗨𝗣𝗦𝗖 - 𝗜𝗔𝗦-𝗣𝗖𝗦-𝗥𝗔𝗦 ▋𝗦𝗦𝗖 ▋𝗕𝗔𝗡𝗞𝗜𝗡𝗚
▋𝗥𝗮𝗶𝗹𝘄𝗮𝘆
✆ Contact & Promotion
@KishanSingh07

Ratings & Reviews

1.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

2


The latest Messages 8

2023-03-25 05:00:31 24 March 2023 Current Affairs

President Biden presents National Humanities Medals to Indian-American actress Mindy Kaling
राष्ट्रपति बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी अभिनेत्री मिंडी कलिंग को राष्ट्रीय मानविकी पदक प्रदान किए


World’s Top 10 Billionaires list released by Hurun research platform
हुरुन रिसर्च प्लेटफॉर्म द्वारा जारी की गई दुनिया के शीर्ष 10 अरबपतियों की सूची

Bengaluru to host 2023 SAFF Championship in June-July
बेंगलुरु जून-जुलाई में '2023 SAFF चैंपियनशिप' की मेजबानी करेगा

India’s Sarabjot Singh bags Gold medal in Men’s 10m air pistol event at ISSF World Cup Shooting Championship in Bhopal
भारत के सरबजोत सिंह ने भोपाल में ISSF विश्व कप शूटिंग चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

Kylian Mbappe Officially Confirmed As New France Captain Ahead Of Antoine Griezmann
किलियन एम्बाप्पे फ़्रांस फ़ुटबॉल टीम के कप्तान बने

Anti-submarine warfare craft 'INS Androth' launched in Kolkata
पनडुब्बी रोधी युद्धक शिल्प 'आईएनएस एंड्रोथ' कोलकाता में लॉन्च किया गया

Maha Metro Nagpur receives prestigious ‘Asia Book of Record’ citation
महा मेट्रो नागपुर को 'एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ

Google launches ChatGPT rival ‘Bard’ in US and UK
गूगल ने यूएस और यूके में ChatGPT प्रतिद्वंद्वी "बार्ड" लॉन्च किया

ISRO to launch OneWeb India-2 mission from Satish Dhawan Space Centre in Sriharikota
इसरो श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 'वनवेब इंडिया-2 मिशन' लॉन्च करेगा

Shaheed Diwas or Martyrs’ Day 2023: 23 March
शहीद दिवस 2023: 23 मार्च

World Meteorological Day 2023: 23 March 23
1950 में विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) की औपचारिक स्थापना के उपलक्ष्य में हर साल 23 मार्च को "विश्व मौसम विज्ञान दिवस" मनाया जाता है।

Rajasthan becomes first state to pass Right to Health Bill
राजस्थान 'स्वास्थ्य का अधिकार' विधेयक पारित करने वाला पहला राज्य बना

Tamil Nadu government to launch five-year ‘Tamil Nadu Millet Mission’
तमिलनाडु सरकार पांच वर्षीय 'तमिलनाडु मिलेट मिशन' शुरू करेगी

✺ Ꭻᴏɪɴ ⃝➥ @KS_Motivation

Search On Google For More
www.E-Warriors.com

Must share ️ .....‌‌
Share जरूर करें ......

♡ ㅤ   ⎙ㅤ    ⌲            
ˡᶦᵏᵉ    ˢᵃᵛᵉ    ˢʰᵃʳᵉ    ᵘⁿᵐᵘᵗᵉ ᶜʰᵃⁿⁿᵉˡ
411 viewsKishan Singh, 02:00
Open / Comment
2023-03-22 16:38:28 परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स ✓
#One_Liner_Special

22 March 2023


01. किसे ‘गवर्नर ऑफ़ द इयर 2023’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? - शक्तिकांत दास

02. किसे सरस्वती सम्मान 2022 के लिए चुना गया है? - शिवशंकरी

03. कौनसा देश दुनिया के सबसे बड़े ‘चिप सेंटर’ का निर्माण करेगा? - दक्षिण कोरिया

04. तज़ाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? - के. आर. पार्वती

05. दो दिवसीय SCO पर्यटन मंत्रियों की बैठक कहाँ होगी? - लखनऊ

06. नेपाल के तीसरे उपराष्ट्रपति चुने गए? - रामसहाय यादव

07. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त हुए? - अब्दुर रहमान

08. भारत और किस देश के बीच मैत्री पाइपलाइन का उद्धघाटन हुआ है? - बांग्लादेश

09. भारत और किस देश ने हाल ही नई दिल्ली में ‘जेफ्री बावा’ प्रदर्शनी का उद्धघाटन किया है? - श्री लंका

10. भारत और किस देश ने संयुक्त स्मारक डाक टिकट जारी किया है? - लक्समबर्ग

11. भारत की पहली व्यवहार प्रयोगशाला कहाँ स्थापित की जाएगी? - जयपुर

12. भारत में अमेरिकी राजदूत बनें? - एरिक गार्सेटी

13. यूक्रेन को मिग-29 विमान देने वाला पहला NATO सदस्य कौनसा बना है? - पोलैंड

14. विको लैबोरेटरीज के नए ब्रांड एंबेसेडर बनें? - पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली

15. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है? - 15 मार्च
329 viewsKishan Singh, 13:38
Open / Comment
2023-03-22 06:20:59 भारतीय नववर्ष विक्रम संवत् 2080 व नवरात्रा स्थापना पर हार्दिक शुभकामनाए
231 viewsKishan Singh, 03:20
Open / Comment
2023-03-20 21:28:10 टॉप  हेडलाइंस : 20 March 2023
──────────────────────

1. तमिलनाडु और सौराष्‍ट्र को जोड़ने के लिए गुजरात में सौराष्‍ट्र तमिल संगम का आयोजन किया जाएगा
2. तीसरा अंतरराष्ट्रीय लघु और मध्‍यम उद्यम सम्‍मेलन दिल्‍ली में शुरु हुआ
3. जम्मू-कश्मीर के उपराज्‍यपाल ने डल झील में एरेटर कम डांसिंग फाउंटेन का उद्घाटन किया
4. भारत की जी
-20 अध्यक्षता में पंजाब के अमृतसर में पहली श्रम-20 बैठक शुरू
5. श्रीलंका के बैंक ने इंडियन बैंक में खोला खाता, डॉलर की जगह रुपए में हो सकेगा सीमापार लेन-देन

6. भारत और मालदीव के बीच चौथा डिफेंस को-ऑपरेशन डायलॉग माले में संपन्न हुआ
7. अफ्रीकी महाद्वीप के धीरे-धीरे अलग होने से एक नए महासागर बेसिन का निर्माण हो रहा
8. बरडा वन्यजीव अभयारण्य (WLS) में गिर राष्ट्रीय उद्यान (NP) से 40 वयस्क और उप-वयस्क एशियाई शेरों को स्थानांतरित किया जायेगा
9. असम सरकार ने चाय उद्योग विशेष प्रोत्साहन योजना शुरू की

10. राजस्‍थान के करौली में कैला देवी शक्तिपीठ लक्खी मेला शुरू हुआ

11. सागर परिक्रमा के चौथे चरण की शुरुआत
12. चंद्रयान-3 स्पेसक्राफ्ट का परीक्षण किया गया
13. ओडिशा तट से गायब हो रहे हॉर्सशू क्रैब
14. अनुसंधान, शिक्षा एवं प्रशिक्षण आउटरीच (रीचआउट) योजना

15. अल-मोहद-अल हिन्दी-23 अभ्यास

16. अग्निवीरों को CISF में मिलेगा 10% आरक्षण : भारत सरकार
17. भारत के रोहन बोपन्न और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन ने इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष डबल्स खिलाब जीता
18. गूगल ने डूडल के माध्यम से मारियो मोलिना को सम्मानित किया

19. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्टॉक एक्सचेंजों पर भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) की लिस्टिंग को मंजूरी दे दी है।
20. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) द्वारा भारत के वित्त वर्ष 2024 के विकास पूर्वानुमान को 5.9% तक बढ़ा दिया गया है।

21. हेलो उज्जीवन ऐप ने 13वां एजिस ग्राहम बेल अवॉर्ड्स (एजीबीए) जीता है।
22. राजस्थान सरकार ने 19 नए जिलों और 3 मंडल मुख्यालयों के गठन की घोषणा की।
23. राम सहाय प्रसाद यादव को नेपाल का नया उपराष्ट्रपति चुना गया है।
24. तमिल लेखक पेरुमल मुरुगन की एक पुस्तक "पयरे" को 2023 अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए लंबी सूची में रखा गया है।
25. वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस 2023: 18 मार्च

26. उत्तराखंड में, 'पशु चिकित्सा और आयुर्वेद' पर अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन का उद्घाटन किया गया।
27. भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का उद्घाटन पीएम मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने 18 मार्च, 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किया।
28. 19 मार्च 2023 को नई दिल्ली में पीएम मोदी द्वारा ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन का उद्घाटन किया जाएगा।
29. सरस्वती सम्मान 2022 तमिल लेखक शिवशंकरी को उनकी पुस्तक सूर्यवंशम के लिए प्रदान किया गया।
30. के कृतिवासन को टीसीएस के नामित सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।

31. फरवरी 2023 में थोक मुद्रास्फीति घटकर 3.85% हो गई।
32. केंद्र ने रक्षा बलों
के लिए विभिन्न हथियार प्रणालियों की खरीद को मंजूरी दी है।
33. अंतर्राष्ट्रीय एसएमई सम्मेलन (आईएसई), 2023 का तीसरा वार्षिक संस्करण 19 से 21 मार्च तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
34. 'पर्यावरण और लचीली कृषि को पुनर्जीवित करने के लिए प्राकृतिक खेती' पर 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ।
35. सरकार ने कंपनियों के स्वैच्छिक बंद के लिए एक केंद्रीकृत सुविधा की स्थापना की।

︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
@UPSC_Vision || @KS_Motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
Share जरूर करें .....
342 viewsKishan Singh, 18:28
Open / Comment
2023-03-20 16:33:16 20 March 2023 Current Affairs

Indian Railways to become Net Zero Carbon Emitter by 2030
भारतीय रेलवे ने 2030 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जक बनने का लक्ष्य रखा

Union Minister Narendra Singh Tomar Officially Initiates "AgriUnifest" In Bengaluru
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आधिकारिक तौर पर बेंगलुरु में "एग्रीयूनिफेस्ट" की शुरुआत की

PM Modi announced setting up of PM Mitra Mega Textile Parks in 7 states

National Institute of Ocean Technology to set up green, self-powered desalination plant in Lakshadweep
राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान लक्षद्वीप में हरित, स्व-संचालित अलवणीकरण संयंत्र स्थापित करेगा

Bhutan dropped from UN list of least developed countries
सबसे कम विकसित देशों की संयुक्त राष्ट्र सूची से बाहर हुआ भूटान

Ram Sahay Prasad Yadav elected as the third Vice President of Nepal
राम सहाय प्रसाद यादव नेपाल के तीसरे उपराष्ट्रपति चुने गए

ICC issues arrest warrant against Vladimir Putin for Ukraine war crimes
आईसीसी ने यूक्रेन युद्ध अपराधों के लिए व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया

PM Modi- Sheikh Hasina inaugurates India-Bangladesh Friendship pipeline
पीएम मोदी- शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का उद्घाटन किया

Afghanistan most impacted by terrorism for fourth straight year, India ranks 13th: Global Terrorism Index
लगातार चौथे साल आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है अफगानिस्तान, भारत 13वें स्थान पर: वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2023

Indian economy likely to grow 6% in FY24: CRISIL
वित्त वर्ष 2023 -24 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 6% बढ़ने की संभावना: क्रिसिल

Gianni Infantino Re-elected as FIFA President for 3rd Time
जियानी इन्फेंटिनो को तीसरी बार फीफा अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया

Deepak Bagla quits as MD & CEO of Invest India
दीपक बागला ने इन्वेस्ट इंडिया के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दिया

Parvati appointed as UN Coordinator for Tajikistan
रामासामी पार्वती को ताजिकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र समन्वयक नियुक्त किया गया

ICICI Bank veteran Anup Bagchi to take over as new MD and CEO of ICICI Prudential Life
आईसीआईसीआई बैंक के दिग्गज अनूप बागची ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के नए एमडी और सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला

G Krishnakumar takes over as BPCL’s Chairman & Managing Director
जी कृष्णकुमार ने बीपीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला

Delhi's Indira Gandhi International Airport adjudged best airport in South Asia: Skytrax
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया गया: स्काईट्रैक्स

India's First Behavioural Lab To Be Set Up In Jaipur
भारत की पहली व्यवहार प्रयोगशाला जयपुर में स्थापित की जाएगी

Ordnance Factory Day 2023: 18 March
आयुध निर्माणी दिवस 2023: 18 मार्च

Rachna Biswat Rawat authored the New Book “Bipin: The Man Behind the Uniform”
रचना बिस्वत रावत ने नई किताब "बिपिन: द मैन बिहाइंड द यूनिफॉर्म" लिखी

Meghalaya gets electric trains for first time
मेघालय को पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन की सौगात मिली

Rajasthan CM Ashok Gehlot announces 19 more districts, 3 new mandals
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 और जिले, 3 नए मंडल की घोषणा की

Gujarat’s Barda WLS Proposed as 2nd Home for Asiatic Lions
गुजरात के एशियाई शेरों के लिए दूसरे घर के रूप में बर्दा वन्यजीव अभयारण्य (WLS) को प्रस्तावित किया गया

✺ Ꭻᴏɪɴ ⃝➥ @KS_Motivation

Search On Google For More
www.E-Warriors.com

Must share ️ .....‌‌
Share जरूर करें ......

♡ ㅤ   ⎙ㅤ    ⌲            
ˡᶦᵏᵉ    ˢᵃᵛᵉ    ˢʰᵃʳᵉ    ᵘⁿᵐᵘᵗᵉ ᶜʰᵃⁿⁿᵉˡ
421 viewsKishan Singh, 13:33
Open / Comment
2023-03-20 04:29:31 टॉप  हेडलाइंस : 19 March 2023
──────────────────────

1. राष्ट्रपति ने तिरुवनन्तपुरम में नागरिक अभिनंद समारोह में भाग लिया; ‘कुडुम्बश्री’ रजत जयंती समारोह का उद्घाटन किया और ‘उन्नति’ का शुभारंभ किया
2. काशी शंघाई सहयोग संगठन की पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी घोषित


3. सात पीएम मित्रा (प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल) पार्क स्थलों की घोषणा की गई
4. गगनयान मिशन के तहत पहला परीक्षण वाहन प्रदर्शन (TV-D1) मई 2023 को आयोजित किया जाएगा

5. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्‍य में 19 नए जिलों और 3 मंडल मुख्यालयों के गठन की घोषणा की।
6. उत्‍तराखंड में पशु चिकित्‍सा और आयुर्वेद विषय पर अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का आयोजन शुरू


7. वी वी गिरि राष्ट्रीय श्रम संस्थान और एसोचैम ने श्रम और रोजगार संबंधी नीतियों और सुधारों के समर्थन को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
8. इंडिया पोस्ट ने शिपरॉकेट के साथ साझीदारी की, इससे स्टार्टअप्स और छोटे तथा मझोले उद्यमों को लाभ पहुंचेगा

9. कैबिनेट ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में निर्धारित सीमा से अधिक निवेश करने के लिए महारत्न सीपीएसई को अधिकार सौंपने के वर्तमान दिशा-निर्देशों से एनटीपीसी लिमिटेड को छूट देने की मंजूरी दी
10. ढाका में, भारतीय उच्‍चायोग के इंदिरा गांधी सांस्‍कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित मिशन लाइफ कार्यक्रम


11. विशेष इस्‍पात के लिए उत्‍पादन से जुडी प्रोत्‍साहन योजना के अंतर्गत चयनित कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर
12. सैकड़ों वर्षों के धार्मिक संरक्षण के कारण जापान में बौद्ध मंदिर के पास रहने वाले सिका हिरण आनुवंशिक रूप से अद्वितीय

13. पोलैंड बना यूक्रेन (Ukraine) को लड़ाकू विमान देने वाला पहला नाटो देश
14. रवांडा को mRNA वैक्सीन उत्पादन के लिए अफ्रीकी महाद्वीप की पहली इकाई मिली


15. India Venture Capital Report 2023 : भारत ने दूसरे वर्ष चीन से अधिक यूनिकॉर्न जोड़े
16. सबसे कम विकसित देशों की सूची से बाहर निकलने जा रहा है भूटान

17. चीनी सर्च इंजन बायडू (Baidu) ने एर्नी बॉट पेश किया
18. वैश्विक बोतलबंद पानी उद्योग के प्रभाव पर रिपोर्ट जारी की गई


19. दिल्ली में हॉकी इंडिया के पांचवें वार्षिक पुरस्कार समारोह में झारखंड की सलीमा टेटे को असुंता लकड़ा अवार्ड
20. ज़ोजिला दर्रा (Zojila Pass) को फिर से खोला गया

21. अशोक लेलैंड ने तमिलनाडु संयंत्र में सभी महिलाओं की उत्पादन लाइन का अनावरण किया
22. नाइट फ्रैंक ने जारी की वेल्थ रिपोर्ट 2023


23. टेक महिंद्रा ने इंफोसिस के पूर्व अध्यक्ष मोहित जोशी को एमडी और सीईओ के रूप में नामित किया
24. अरुणाचल प्रदेश में पश्चिम कामेंग जिले के मंडला के पास सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

25. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री श्रीमती शेख हसीना ने संयुक्त रूप से भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का उद्घाटन किया
26. प्रधानमंत्री ने ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन का उद्घाटन किया


27. भारत ने मोटा अनाज (श्री अन्न) के अग्रणी उत्पादक देशों की मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन की मेजबानी की
28. रेलवे ने छत्तीसगढ़ में ब्रॉडगेज नेटवर्क के विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया

29. रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया
30. तेलंगाना के जनगांव जिले में किसानों के लिए कानूनी सहायता क्लिनिक का उद्घाटन हुआ


31. एनजीटी ने कोच्चि नगर निगम पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया
32. IMD ने UMANG मोबाइल एप पर 7 सेवाएँ शुरू कीं

33. ओ-स्मार्ट (O-SMART) योजना के कार्यान्वयन के लिये 2177 करोड़ रुपए की राशि आवंटित
34. भारतीय मानक ब्यूरो की 'मानकों के माध्यम से विज्ञान सीखो' शृंखला का शुभारंभ


35. स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2023: कतर की जगह सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट ‘विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट’ बना
36. के. कृतिवासन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के सीईओ नियुक्त

37. केनरा बैंक ने यूपीआई पर रुपे क्रेडिट कार्ड पेश किया
38. क्रिसिल का अनुमान, अगले वित्त वर्ष में 6% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था


39. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने आधिकारिक बैंकिंग भागीदार के रूप में मुंबई इंडियंस के साथ साझेदारी की
40. आरसीबी ने आईपीएल 2023 के लिए बैंकिंग भागीदार के रूप में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक को शामिल किया

41. वायकॉम 18 ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया
42. फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो एक और कार्यकाल के लिए फिर से चुने गए

︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
@UPSC_Vision || @KS_Motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
Share जरूर करें .....
208 viewsKishan Singh, 01:29
Open / Comment
2023-03-19 18:37:53 परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स ✓
#One_Liner_Special

18 March 2023


01. ‘7वां अंतर्राष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन’ का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है? - मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में

02. ‘कृषि ऋण माफी और सुखाड़ राहत योजना’ का संबंध किस राज्य से है? - झारखंड

03. ‘नेपाल’ के नए राष्ट्रपति कौन चुने गये हैं? - रामचंद्र पोंडेला

04. ‘नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप’ का महिला एकल ख़िताब किसने जीता है? - अनुपमा उपाध्याय

05. ‘नौसेना कमांडरों’ का पहला संस्करण किसने शुरू किया है? - राजनाथ सिंह

06. ‘बान थुओंग’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं? - वियतनाम

07. ‘बेटी है अनमोल योजना’ किस राज्य से जुड़ी हुई है? - हिमाचल प्रदेश

08. ‘बोला टिनुबु’ को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है? - नाइजीरिया

09. ‘भुमचू उत्सव’ कहाँ संपन्न हुआ है? - सिक्किम

10. ‘राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस’ हर साल किस दिन मनाया जाता है? - 04 मार्च

11. ‘शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल सबाह’ को कहाँ का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? - कुवैत

12. ‘संत रविदास शिक्षा सहायता योजना’ का किस राज्य से जुड़ी हुई है? - प्रदेश

13. “मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना” किस राज्य में शुरू की जाएगी? - उत्तराखंड

14. 2 मार्च को देशभर में सरोजिनी नायडू की पुन्यतिथि मनाई जाती है प्रभावी वाणी और ओजपूर्ण लेखनी के कारण उन्हें किस नाम से जाना जाता है”नाइटेंगेल ऑफ इंडिया”

15. 26वीं बार भारत में पांच विकेट लेने वाले एकलौते गेंदबाज बनें? - रविचंद्रन अश्विन

16. स्काईट्रैक्स द्वारा जारी दुनिया के टॉप एयरपोर्ट्स की लिस्ट में कौन सा एयरपोर्ट टॉप पर रहा- सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट

17. किस राज्य में पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली रेलगाड़ियां चलेंगी- मेघालय

18. स्टार्टअप20 एंगेजमेंट ग्रुप की बैठक किस राज्य में आयोजित की जाएगी- सिक्किम

19. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने किसे अपना नया सीईओ और एमडी नियुक्त किया है- के. कृतिवासन

20. कौन सा बैंक मुंबई इंडियंस का ऑफिसियल बैंकिंग पार्टनर बना है- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

21. केंद्रीय कृषि मंत्री ने किस शहर में 'एग्रीयूनिफेस्ट' का उद्घाटन किया है- बेंगलुरु

22. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किस सुरक्षा बल में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है- सीआईएसएफ (CISF)

23. वी वी गिरि राष्ट्रीय श्रम संस्थान ने किसके साथ, श्रम और रोजगार संबंधी नीतियों और सुधारों के लिए, समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है- एसोचैम

24. भारतीय मूल के किस अमेरिकी को यूएस एयरफोर्स का असिस्टेंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है- रवि चौधरी

25. भारत और विश्व बैंक ने कितने राज्यों में ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए- चार

26. आरबीआई ने किस देश की सेंट्रल बैंक के साथ फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है- यूएई

27. अमेरिकी सीनेट ने भारत में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में किसे चुना है- एरिक गार्सेटी

28. हनीवेल इंटरनेशनल ने किसे अपना नया सीईओ नियुक्त किया है- विमल कपूर

29. आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है- नई दिल्ली

30. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश कौन है- भारत
94 viewsKishan Singh, 15:37
Open / Comment
2023-03-19 04:58:08 18 March 2023 Current Affairs


US Senate confirms Indian-origin Ravi Chaudhary as Assistant Secretary of Air Force
रेलवे द्वारा गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर अपनी तरह का पहला ट्रांस टी स्टॉल स्थापित किया गया

Poland to be 1st NATO member to give Ukraine fighter jets
पोलैंड यूक्रेन को लड़ाकू विमान देने वाला नाटो का पहला सदस्य होगा

RBI and Central Bank of UAE sign MoU to promote innovation in financial products and services
आरबीआई और सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई ने वित्तीय उत्पादों और सेवाओं में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Skytrax World Airport Awards 2023: Singapore Changi Airport Became ‘World’s Best Airport’ Replacing Qatar
स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2023: कतर की जगह सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट बना “विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा”

First-of-its-kind trans tea stall set up at Guwahati railway station by railways
रेलवे द्वारा गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर अपनी तरह का पहला ट्रांस टी स्टॉल स्थापित किया गया

Royal Challengers Bangalore (RCB) ropes in Equitas Small Finance Bank as banking partner for 2023 T20 season
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक को 2023 टी20 सीज़न के लिए बैंकिंग पार्टनर बनाया

Border Roads Organisation (BRO) opens strategic Zojila Pass connecting Kashmir with Ladakh in record 68 days
सीमा सड़क संगठन ने रिकॉर्ड 68 दिनों में कश्मीर को लद्दाख से जोड़ने वाले रणनीतिक 'जोजिला दर्रे' को खोला

Defense Acquisition Council (DAC) chaired by Defense Minister Rajnath Singh approved a proposal for acquisition of military hardware worth Rs 70,500 crore
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने सैन्य हार्डवेयर के अधिग्रहण के लिए 70,500 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी

Indian Navy’s P8I to participate in anti-submarine warfare exercise Sea Dragon 23
पनडुब्बी रोधी युद्ध अभ्यास "सी ड्रैगन 23" में भाग लेने के लिए भारतीय नौसेना का P-8I विमान पहुंचा

India-Singapore joint military exercise 'Bold Kurukshetra 2023' concluded in Jodhpur, Rajasthan
भारत-सिंगापुर संयुक्त सैन्य अभ्यास 'बोल्ड कुरुक्षेत्र 2023' जोधपुर, राजस्थान में संपन्न हुआ

TCS CEO Rajesh Gopinathan resigns, K Krithivasan to take over with immediate effect
टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन ने इस्तीफा दिया, के कृतिवासन तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालेंगे

Indian Navy's P-8I aircraft arrive to participate in anti-submarine warfare exercise "Sea Dragon 23"
भारतीय मूल के रवि चौधरी बने अमेरिका वायु सेना के सहायक सचिव, अमेरिकी सीनेटर ने जारी किया बयान

President Droupadi Murmu presents President's colours to Navy's Gunnery School INS Dronacharya
राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कोच्चि में भारतीय नौसेना के गनरी स्‍कूल आईएनएस द्रोणाचार्य को 'प्रेसिडेंट्स कलर' प्रदान किया

RBI's governor Shaktikanta Das named Governor of the Year at Central Banking Awards 2023
भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड्स 2023 में "गवर्नर ऑफ द ईयर" नामित किया गया

Satellite communication company 'OneWeb' to launch 36 satellites on March 26, 2023 with ISRO rocket
उपग्रह संचार कंपनी 'वनवेब' 26 मार्च 2023 को इसरो रॉकेट से 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगी

Drug developed using DRDO's technology gets DCGI approval
डीआरडीओ की तकनीक से विकसित दवा को डीसीजीआई की मंजूरी मिली

✺ Ꭻᴏɪɴ ⃝➥ @KS_Motivation

Search On Google For More
www.E-Warriors.com

Must share ️ .....‌‌
Share जरूर करें ......

♡ ㅤ   ⎙ㅤ    ⌲            
ˡᶦᵏᵉ    ˢᵃᵛᵉ    ˢʰᵃʳᵉ    ᵘⁿᵐᵘᵗᵉ ᶜʰᵃⁿⁿᵉˡ
281 viewsKishan Singh, 01:58
Open / Comment
2023-03-18 18:06:57 टॉप  हेडलाइंस : 18 March 2023
──────────────────────

1. भारत और स्वीडन के बीच सहयोग ज्ञापन ( एमओसी ) अनुसंधान में सहयोग को सुदृढ़ करेगा
2. इरेडा को आरबीआई से 'इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी' का दर्जा मिला

3. रक्षा मंत्रालय ने हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड, विशाखापत्तनम में सिंधुकीर्ति पनडुब्बी की सामान्य मरम्मत के लिए 900 करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंध पर हस्‍ताक्षर किए
4. युद्धाभ्‍यास ला पेरोस – 2023 का आयोजन


5. फ्रांस और जापान की नौसेना के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास (एमपीएक्स)
6. दिल्ली के नौसेना शिशु विद्यालय में कैप्टन महेंद्र नाथ मुल्ला एमवीसी मेमोरियल ट्रॉफी का प्रतिष्‍ठापन

7. योग महोत्सव के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 का 100 दिन का काउंटडाउन शुरू
8. केंद्र ने 2022 में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित पांच राज्‍यों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष के तहत अतिरिक्त केंद्रीय सहायता की मंजूरी दी


9. रेलवे ने उत्तराखंड का विद्युतीकरण पूरा किया
10. कर्मचारी राज्य बीमा योजना देश के सभी जिलों में लागू होगी

11. अमरीका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने ऑकस परियोजना समझौते की घोषणा की
12. केएम चंद्रशेखर द्वारा लिखित “एज़ गुड एज माय वर्ड” नामक एक पुस्तक


13. पूर्व सांसद डॉ. कर्ण सिंह द्वारा लिखित ‘मुंडक उपनिषद: द गेटवे टू इटर्निटी’ का विमोचन
14. डोडा में सेना ने 100 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया

15. PNB ने किसानों को वित्त की सुविधा के लिए केंद्रीय भंडारण निगम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
16. रोहित जावा को हिंदुस्तान यूनिलीवर के एमडी सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया


17. बी गोपकुमार को एक्सिस म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ के रूप में नामित किया गया
18. रिलायंस लाइफ साइंसेज को आईआईटी कानपुर से जीन थेरेपी टेक्नोलॉजी लाइसेंस मिला

19. भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीती
20. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने हलके लडाकू विमान तेजस पर पावर टेक ऑफ शॉफ्ट - पीटी ओ की पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की


21. Q+A: समलैंगिक और ट्रांसजेंडर लोगों द्वारा रक्तदान पर भारत का प्रतिबंध
22. H3N2 फ्लू वायरस के बढ़ते मामलों पर केंद्र अलर्ट

23. अटल इनोवेशन मिशन ने एटीएल सारथी की शुरूआत की
24. भारत में कमलम (ड्रैगन फ्रूट) की खेती का क्षेत्र वर्तमान में 3,000 हेक्टेयर से एमआईडीएच योजना के तहत पांच वर्षों में 50,000 हेक्टेयर तक बढ़ने की आशा


25. उत्तराखंड सरकार ने राज्य के गठन के लिए आंदोलन करने वालों को राज्‍य सरकार की नौकरियों में दस प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दी
26. ब्रिटेन की ‘New Women and Girls Strategy’

27. सरकार ने कहा, देश में राशन कार्डों का शत-प्रतिशत डिजिटलीकरण हो गया।
28. श्री कृष्ण प्रणामी अंतर्राष्ट्रीय धर्म जगनी महोत्सव नेपाल के भक्तपुर में संपन्न


29. जी20 शिक्षा कार्यसमूह की दूसरी बैठक पंजाब के अमृतसर में शुरू
30. बेघर बच्चों के पुनर्वास और संरक्षण के लिए केंद्र प्रायोजित योजना मिशन वात्सल्य

31. एक हजार आठ सौ 27 संगठनों का पंजीकरण रद्द
32. मेघालय का पहला अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव शिलांग में शुरू हुआ


33. साझी बौद्ध विरासत पर अपनी तरह के पहले एससीओ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया
34. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ( डीआरडीओ ) ने ओडिशा समुद्र तट से बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली मिसाइल ( प्रक्षेपणास्त्र ) के लगातार दो सफल उड़ान परीक्षण किए

35. भारत सिंगापुर के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास 'बोल्ड कुरुक्षेत्र' जोधपुर में संपन्न
36. ओडिशा राज्य में मार्च 2023 में 642 घटनाओं के साथ देश में आग की भीषण घटनाएँ


37. एयरोसोल्स मिशन हेतु NASA का मल्टी-एंगल इमेजर (MAIA)
38. इंडोनेशिया में मेरापी ज्वालामुखी विस्फोट

39. विश्व का सबसे तेज़ सिंगल-शॉट लेज़र कैमरा
40. कलक्कड़-मुंडनथुराई टाइगर रिज़र्व (KMTR) में 127 वर्षों के बाद दुर्लभ कीट प्रजाति Mimeusemia ceylonica देखी गई


41. इंडोनेशिया का डॉन स्कूल ट्रायल
42. महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के के. डी. जाधव इंडोर हॉल में उद्घाटन हुआ

43. नोबेल पुरस्कार विजेता जापानी लेखक केंजाबुरो ओई का निधन
44. पत्रकार वेद प्रताप वैदिक (Ved Pratap Vaidik) का निधन हुआ

︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗
@UPSC_Vision || @KS_Motivation
︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘
Share जरूर करें .....
151 viewsKishan Singh, 15:06
Open / Comment
2023-03-16 18:51:28 Current Affairs #Notes
Date - 16 / March / 2023

━━━━━✥ ✥━━━━━
डॉ सज्जन सिंह यादव की पुस्तक "इंडियाज वैक्सीन ग्रोथ स्टोरी"
भारत सरकार में अतिरिक्त सचिव सज्जन सिंह यादव द्वारा लिखित पुस्तक ‘इंडियाज वैक्सीन ग्रोथ स्टोरी- फ्रॉम काउपॉक्स टू वैक्सीन मैत्री’ का विमोचन स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेले 2023 में किया |

जल शक्ति अभियान कैच द रेन की शुरुआत
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जल संरक्षण के लिए "जल शक्ति अभियान :- कैच द रेन" की शुरुआत की है |
इसके साथ ही राष्ट्रपति ने स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023 के तहत जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत और जल शक्ति अभियान से जुड़ी 18 महिलाओं को सम्मानित किया |

बंगाली उपन्यासकार सस्थीपद चट्टोपाध्याय का निधन
प्रसिद्ध बंगाली उपन्यासकार और लघु कथा लेखक सस्थीपद चट्टोपाध्याय का निधन हो गया है ।
प्रसिद्ध ‘पांडव गोएंडा’ (पांच जासूस) श्रृंखला के निर्माता 82 वर्ष के थे ।
चट्टोपाध्याय ने 1961 में ‘दैनिक बासुमति’ में अपनी पहली साहित्यिक कृति ‘कामाख्या भ्रमन’ (कामाख्या की यात्रा) प्रकाशित की ।

Foxconn बेंगलुरु में 1 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी
हाल ही में कर्नाटक सरकार और Foxconn कंपनी ने बेंगलुरु में $1 Billion के निवेश के लिए सहयोग समझौता किया है |
फॉक्सकॉन, ताइवान की प्रमुख कंपनी है, जो EV, iPhone आदि को यहाँ पर Assemble तथा Manufacture करेगी |

विनोद कुमार शुक्ला को 2023 का PEN/ नाबोकोव लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला
हाल ही में 1937 में छत्तीसगढ़ में जन्मे प्रसिद्ध लेखक विनोद कुमार शुक्ल को 2016 में अमेरिका में शुरू हुए PEN/ नाबोकोव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है |
कुछ उपन्यास और किताबें
नौकार की कमीज (1979)
सब कुछ होना बच्चा रहेगा (1992)
ब्लू इज़ लाइक ब्लू: स्टोरी (2019)
महाविद्यालय (2022)

2014-15 के बाद भारत की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई
हाल ही में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने 2022-23 में वार्षिक प्रति व्यक्ति आय ₹1,72,000 होने का अनुमान लगाया है, जो कि 2014-15 में ₹86,647 से अधिक था यानी इस समय के दौरान प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो चुकी हैं |
हालांकि चिंता की बात यह है कि यह औसत दोगुना हुआ है लेकिन आय के वितरण में असमानता अभी भी है |

उड़ीसा में मिले सोने के भंडार
हाल ही में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के प्रारंभिक सर्वे में उड़ीसा के 3 जिले देवगढ़, क्योंझर और मयूरभंज में सोने के भंडार का पता लगा है |
वर्तमान में कर्नाटक में सर्वाधिक सोने का उत्पादन खनन होता है जबकि बिहार में सर्वाधिक सोने के भंडार हैं |

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ए एम अहमदी का निधन
हाल ही में भारत के 26th मुख्य न्यायाधीश ए एम अहमदी का निधन हो गया है |
वे 1994 से 97 तक भारत के मुख्य न्यायाधीश रहे थे |
300 viewsKishan Singh, 15:51
Open / Comment