🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 17 अप्रैल 2017 से 23 अप्रैल | General Knowledge

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 17 अप्रैल 2017 से 23 अप्रैल 2017 तक

•    आईपीएस सुलखान सिंह को यूपी का नया डीजीपी नियुक्त किया गया, वह जिसका स्थान ग्रहण करेंगे- एस जावेद अहमद

•    पूरी दुनिया को पर्यावरण से बचाने हेतु पृथ्वीु दिवस जब मनाया जाता है- 22 अप्रैल

•    एयर इंडिया ने सीनियर सिटीजंस की आयु सीमा 3 साल घटा कर जितनी कर दी- 60 साल

•    केंद्र सरकार ने होटल और रेस्टोरेंट में खाना खाने पर लगने वाले सर्विस चार्ज पर सख्त निर्देश जारी किए हैं. जिसके अनुसार सर्विस चार्ज वसूल के नियम हो गए हैं-  स्वैच्छिक

•    भारतीय नौसेना ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, यह परीक्षण भारतीय नौसेना के जिस जहाज से किया गया- आई एन एस तेग

•    राजस्थान के जिस जिले में देश की पहली इको-फ्रेंडली रिफाइनरी स्थापित किए जाने की घोषणा की गयी- बाड़मेर

•    जिस देश ने 20 अप्रैल 2017 को अपने पहले माल वाहक अंतरिक्ष यान का सफल प्रक्षेपण किया- चीन

•    भारतीय नौसेना की हाइड्रोग्राफ़िक सर्वेक्षण नौका आईएनएस दर्शक ने जिस देश की नौसेना के साथ मिलकर वेलिगमा खाड़ी में संयुक्त हाइड्रोग्राफ़िक सर्वेक्षण अभ्यास कर रही है- श्रीलंका

•    गोल्फर अदिति अशोक, एसएसपी चौरसिया तथा अली शेर को जिस अवार्ड 2017 के दूसरे संस्करण में सम्मानित किया गया- गोल्फ इंडस्ट्री एसोसिएशन (जीआईए)

•    हाल ही में रेलवे के वित्त आयुक्त (एफसी) के रूप में इन्हें नियुक्त किया गया – बी एन महापात्र

•    वह देश जिसकी सरकार ने अपने देश के नागरिकता कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा की – ऑस्ट्रेलिया

•    बेंगलोर की झील जहां राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने सभी औद्योगिक इकाईयों को बंद करने का आदेश दिया है – बेलंदूर

•    केंद्र सरकार ने इस राज्य के विद्रोही संगठनों के साथ संघर्षविराम की अवधि अप्रैल 2018 तक बढ़ा दी – नागालैंड

•    वह सरकारी संस्था जिसने प्राइवेट स्कूलों में हो रही व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगाए जाने का निर्देश जारी किया – सीबीएसई

•    उच्चतम न्यायालय ने पति के वेतन का जितने प्रतिशत हिस्सा परित्यक्ता पत्नी के भरण पोषण हेतु निर्धारित किया- 25 प्रतिशत

•    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अखिलेश के जिस ड्रीम प्रोजेक्ट की जांच के आदेश जारी किए- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे

•    जिस प्रदेश में आबकारी नियमों में बदलाव किए गए, जिसके तहत शराब की दुकानें मात्र छः घंटे ही खोली जाएंगी-  उत्तराखंड

•    केन्द्रीय निर्वाचन आयोग को जुलाई महीने में नई पेपरट्रेल मशीनें जितनी दिए जाने की घोषणा की गयी- तीस हजार

•    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिविल सेवा दिवस के अवसर पर जिस स्थान पर लोक प्रशासन में श्रेष्ठ  सेवाओं हेतु सरकारी अधिकारियों को सम्मानित किया- नई दिल्ली

•    वह देश जिसने 20 अप्रैल 2017 को पहला मालवाहक अंतरिक्ष यान का सफल प्रक्षेपण किया- चीन

•    वीडियो गेमिंग को जिस वर्ष के एशियाई खेलों में एक पूर्ण खेल के रूप में शामिल किया गया है-2022

•    जिस राज्य की सरकार ने अगले पेराई सत्र से गन्ना कीमत निर्धारण नीति बदलने का फैसला किया है- उत्तर प्रदेश

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने भारत और जिस के बीच टैक्स संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर समझौता किए जाने को मंजूरी दे दी- पुर्तगाल

•    केन्द्र सरकार ने दो नगा चरमपंथी गुटों के साथ हुए युद्धविराम को अप्रैल 2017 के दौरान जितनी समयावधि हेतु और बढ़ा दिया- एक वर्ष

•    दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया – बरखा शुक्ला सिंह

•    इन्हें हाल ही में पुलिस शिकायत प्राधिकरण (पीसीए) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया – एम एस चौहान

•    इन्हें हाल ही में हाई स्पीड रेल कारपोरेशन’ के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया – अचल खरे

•    वह कंपनी जिसने भारत में वॉयस रिमोट सहित फायर टीवी स्टिक लॉन्च किया – अमेज़न

•    भारत सरकार द्वारा दृष्टिहीनता की नई परिभाषा के अनुसार 6 मीटर की अपेक्षा इतनी दूरी तक देख पाने वाले व्यक्ति को दृष्टिहीन माना जायेगा – 3 मीटर

•    सायरा बानो के साथ इस अभिनेता को राज कपूर अवार्ड से सम्मानित किया गया – जैकी श्रॉफ

•    वह देश जिसमें शरणार्थियों के घर तोड़े जाते समय एक महिला की सैंकड़ों हथियारबंद सैनिकों के साथ भिड़ती फोटो वायरल हो गयी है – इज़राइल

•    जिस वैश्विक संगठन 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सम्मान में विशेष डाक टिकट जारी करेगा- संयुक्त राष्ट्र

•    जिस राज्य की सरकार ने प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन ई-पेंशन योजना की शुरुआत की है- पश्चिम बंगाल

@SamanyaGyan