🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

•    स्कूली शिक्षा में नवाचार (नवोन्मेष) पर राष्ट्रीय सम्मेलन | General Knowledge

•    स्कूली शिक्षा में नवाचार (नवोन्मेष) पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन जिन्होंने किया है- प्रकाश जावड़ेकर

•    केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू ने पूर्वोत्तर के जिस राज्य में ‘फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' की स्थापना की घोषणा की है- अरुणांचल प्रदेश

•    पंजाब सरकार ने शिक्षण संस्थानों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को मिलने वाले 5% आरक्षण को बढ़ाकर कितना कर दिया- 10%

•    नई दिल्ली में केम्पेगौड़ा उत्सव का उद्घाटन जिसने किया- प्रणब मुखर्जी

•    हुआवेई ग्लोबल कनेक्टिविटी इंडेक्स के चौथे संस्करण में भारत को दुनिया भर में जो स्थान प्रदान किया गया- 43वाँ

•    उच्च न्यायालय के जिस पूर्व न्यायाधीश को पुलिस शिकायत प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- एम एस चौहान

•    संयुक्त सचिव से नीचे के पदों पर नियुक्ति हेतु जिसकी स्वीकृति की आवश्यकता होगी- मंत्रिमंडल

•    प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस राज्य के बाजीपुरा में पशु चारा संयंत्र का उद्घाटन किया है- गुजरात

•    जिस राज्य की सरकार ने बाड़मेर रिफाइनरी हेतु एचपीसीएल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- राजस्थान

•    जिस राज्य की सरकार ने राज्य में पूर्व सर्कस कलाकारों को पेंशन प्रदान करने का निर्णय लिया है- केरल

•    कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम स्थापित करने का निर्णय जिस संस्था ने लिया है- आरबीआई

•    क्रिस गेल ने टी20 में जितने रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बनें- 10000 रन

•    सौरव गांगुली और जिस खिलाड़ी को चैम्पियंस ट्रॉफी हेतु कमेंटेटरों की सूची में शामिल किया गया- रिकी पोंटिंग

•    हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार डायनासोर की पहली प्रजातियों को इस जानवर जैसा दिखने वाला बताया गया है – मगरमच्छ

•    वह देश जिसने प्रसिद्ध 457-वीज़ा कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा की – ऑस्ट्रेलिया

•    वह प्रसिद्ध इतिहासकार जिन्हें डॉ. पदुरु गुरुराज भट्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया - ए वी नरसिम्हा मूर्ति

•    गूगल ने हाल ही में अपने इस उत्पाद का नया संस्करण प्रस्तुत किया – गूगल अर्थ

•    रॉ के पूर्व निदेशक एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जिनका हाल ही में निधन हो गया – गिरीश चन्द्र सक्सेना

•    वह राज्य जिसमें हाल ही में बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की गई है – हिमाचल प्रदेश

•    वह स्थान जहां के कवचित कोर केंद्र एवं स्कूल को “राष्ट्रपति चिन्ह” प्रदान किया गया – अहमदनगर

•    वह स्थान जहां हाल ही में वैश्विक साइबर रेंज लैब की शुरूआत की गई – गुरुग्राम

•    इन्हें टाइम मैगज़ीन द्वारा जारी 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ - रॉड्रिगो दुतर्ते

•    स्वदेश में डिजाईन किये गये अत्याधुनिक आईएनएस चेन्नई को इस शहर को समर्पित किया गया – चेन्नई

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में इस स्थान पर 1817 के पाइका विद्रोह के 16 परिवारजनों को सम्मानित किया – ओडिशा

•    वैज्ञानिकों ने हाल ही में इस ग्रह पर ग्रेट कोल्ड स्पॉट की खोज की – बृहस्पति

•    जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चंद्रहिया से मोतिहारी तक गांधी स्मृति पदयात्रा शुरू की- बिहार

•    भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मंत्रियों हेतु जिस भाषा में भाषण देना अनिवार्य हुआ- हिंदी

•    जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य में मंत्रियों और कैबिनेट मंत्रियों हेतु आचरण संहिता निर्धारित की- उत्तर प्रदेश

•    जिस केन्द्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) द्वारा विकसित निधि एवं सुधार ट्रैकर की शुरुआत की- मानव संसाधन विकास मंत्री

•    एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट मध्यप्रदेश के जिस शहर में स्थापित किए जाने हेतु समझौता किया गया- रीवा

•    रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर प्लांट की क्षमता जितने मेगावॉट है- 750 मेगावॉट

•    जिस फॉर्मूला-1 टीम के ड्राइवर सेबास्टियन वेटल ने शानदार प्रदर्शन कर बहरीन ग्रां.प्री रेस जीत ली है- फरारी

•    माउंट अबू पर आग को नियंत्रित करने हेतु आईएएफ ने जिस अभियान को चलाया है- बांबी बाल्टी

•    रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जिस स्थान पर जीवन रेखा (लाइफ लाइन) एक्सप्रेस का उद्घाटन किया है- सिंधुदुर्ग

•    टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस) के शेयरधारकों ने जितने करोड़ रूपये के शेयर बायबैक को मंज़ूरी दी- 16,000

•    भारत का वह राज्य जिसका 70वां स्थापना दिवस मनाया गया – हिमाचल प्रदेश

•    रामदेव संचालित पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा चंडीगढ़ में आरंभ किया गया रेस्टोरेंट – पौष्टिक

•    विश्व की सबसे उम्रदराज़ महिला का नाम जिसका हाल ही में निधन हो गया वह थीं - एम्मा मोरानो

•    वह भारतीय मालवाहक जहाज जिसे हाल ही में सोमालिया के समुद्री डाकुओं से छुडाया गया – अल कौसर
@SamanyaGyan