🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

जयपुर हैरिटेज के वार्ड 57 एवं 97 के उप चुनाव हेतु लोकसूचना का | Sarkaar - RAJASTHAN Channel

जयपुर हैरिटेज के वार्ड 57 एवं 97 के उप चुनाव हेतु लोकसूचना का प्रकाशन

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किये गये कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को नगर निगम जयपुर हैरिटेज वार्ड संख्या 57 व 97 के उप चुनाव की लोक सूचना का प्रकाशन किया गया। वार्ड संख्या 57 के लिए अनुसूचित जाति का स्थान आरक्षित है एवं वार्ड 97 के लिए अनुसूचित जाति महिला का स्थान आरक्षित है।

किसी अभ्यर्थी या उसके प्रस्थापक से नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दिनांक 06 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक किसी भी दिन (सार्वजनिक अवकाशों के अतिरिक्त) प्रातः 10.30 बजे से 3 बजे तक कमरा नं. 26 कलेक्ट्रेट में लिये जा सकेंगे। अभ्यर्थिता को वापस लेने की सूचना किसी अभ्यर्थी या उसके निमित किसी प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा कार्यालय समय के दौरान 13 दिसम्बर को 3 बजे से पूर्व व्यक्तिशः दी जा सकेगी। निर्वाचन होने की स्थिति में 21 दिसम्बर को प्रातः 7.30 बजे से सांय 5.30 बजे के बीच मतदान किया जायेगा।