🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

जयपुर जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा के निर्देशानुसार ग्राम | Sarkaar - RAJASTHAN Channel

जयपुर जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बसई तहसील कोटपूतली में कस्टोडियन भूमि के आवंटन हेतु आवंटन सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 366 काश्तकारों को 129 हैक्टर भूमि का आवंटन किया गया है। इसमें अनुसूचित जनजाति के 41, अनुसूचित जाति के 144, एवं 181 अन्य वर्ग के काश्तकार हैं। इसके साथ ही 3.48 हेक्टेयर भूमि आबादी श्मशान एवं सार्वजनिक प्रयोजनार्थ आवंटित की गई।

कोटपूतली पंचायत समिति की उपखण्ड अधिकारी श्रीमती टी शुभ मंगला ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इससे पूर्व दिनांक 3 नवम्बर को ग्राम पंचायत भालोंजी में 198 काश्तकारों को 101 हैक्टर भूमि का आवंटन ,आवंटन सलाहकार समिति द्वारा किया गया था।