🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

प्रशासन गांवों के संग अभियान - दो माह में बिजली से संबंधित एक | Sarkaar - RAJASTHAN Channel

प्रशासन गांवों के संग अभियान -
दो माह में बिजली से संबंधित एक लाख इकसठ हजार से अधिक प्रकरणों का निस्तारण
- अध्यक्ष राजस्थान डिस्कॉम्स

प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान दो माह में एक लाख 61 हजार 168 बिजली समस्याओं का समाधान कर उपभोक्ता/गैर-उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है। अब तक आयोजित 9577 शिविरों में एक लाख 77 हजार 615 बिजली सम्बन्धित समस्याएं पंजीकृत हुई है, जिसमें से एक लाख 61 हजार 168 समस्याओं का शिविरों के दौरान ही समाधान कर दिया है। शेष बिजली समस्याओं के शीघ्र समाधान करने के निर्देश प्रदान कर दिए है। इसके साथ ही ऑनलाईन माध्यम से पंजीकृत समस्याओं का भी प्राथमिकता से त्वरित समाधान किए जाने के भी सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए है।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/