🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

आरएसएमएमएल की 38.77 करोड़ रुपए लाभांश की घोषणा राजस्थान राज्य | Sarkaar - RAJASTHAN Channel

आरएसएमएमएल की 38.77 करोड़ रुपए लाभांश की घोषणा

राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड (आरएसएमएमएल) की ओर से वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 38 करोड़ 77 लाख रुपए के लाभांश की घोषणा की गई। मुख्य सचिव एवं आरएसएमएमएल के चेयरमैन श्री निरंजन आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को यहां शासन सचिवालय में कम्पनी की 73वीं वार्षिक सामान्य बैठक आयोजित हुई।

बैठक में अंशधारकों की ओर से वित्तीय वर्ष 2019-20 के लेखों का अनुमोदन किया गया। कम्पनी की ओर से संदर्भित वर्ष के लिए प्रदत्त अंश पूंजी पर 50 प्रतिशत की दर से लाभांश की घोषणा की गई, जो 38 करोड़ 77 लाख रुपए अनुमोदित हुई। इस लाभांश को शीघ्र ही राजकोष में जमा कराया जाएगा। साथ ही अन्य अंशधारकों को भुगतान किया जाएगा।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/