🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

माइक्रोन्यूट्रेन्ट्स किट और कंपोस्ट यूनिट के लिए किसानों को मि | Sarkaar - RAJASTHAN Channel

माइक्रोन्यूट्रेन्ट्स किट और कंपोस्ट यूनिट के लिए किसानों को मिलेगा लगभग 15 करोड़ रूपए का अनुदान
माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने बजट घोषणा 2022-23 के मिशन-04 के अंतर्गत प्रथम चरण में 1 लाख किसानों को माइक्रोन्यूट्रेन्ट्स किट अनुदानित दर पर उपलब्ध कराने के लिए 10 करोड़ रूपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसमें मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के अंतर्गत 5 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के अंतर्गत 33 हजार किसानों को कंपोस्ट यूनिट की स्थापना के लिए 4.95 करोड़ रूपए भी स्वीकृत किए गए हैं। प्रस्तावानुसार योजना के दिशा निर्देशों में न्यूनतम 50 प्रतिशत लघु व सीमान्त किसानों को लाभान्वित करने का प्रावधान किया गया है।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/
https://www.instagram.com/p/CdxcProrzgT/?igshid=MDJmNzVkMjY=