🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को प्रधानाध्यापक (प्रवेश | Sarkaar - RAJASTHAN Channel

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को प्रधानाध्यापक (प्रवेशिका विद्यालय) संस्कृत शिक्षा विभाग की काउंसलिंग तिथि जारी की गई।

प्रधानाध्यापक (प्रवेशिका विद्यालय) संस्कृत शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा-2021 के पदों के लिए 29 अप्रेल 2022 को विचारित सूची जारी की गई थी। विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से 26 एवं 27 मई 2022 को आयोग कार्यालय में संपादित की जाएगी। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 26 मई 2022 को रोल नंबर 100001 से 107101 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रातः 9 बजे से तथा रोल नंबर 107116 से 110993 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दोपहर 1 बजे से आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार दिनांक 27 मई 2022 को प्रातः 9 बजे से रोल नंबर 111123 से 114690 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/
https://www.instagram.com/p/CdxcV4DLMSe/?igshid=MDJmNzVkMjY=