🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

समाईमाता इको टूरिज्म का केन्द्र बनेगा जनजाति क्षेत्रीय विकास | Sarkaar - RAJASTHAN Channel

समाईमाता इको टूरिज्म का केन्द्र बनेगा

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि आने वाले समय में समाई माता इको टूरिज्म का केन्द्र बनेगा और बड़ी संख्या में यहॉ पर्यटक आयेगें। यहॉ के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे ।

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बामनिया वन विभाग के तत्वावधान में शहर के निकट स्थित समाई माता की पहाडी पर आयोजित पौधारोपण समारोह में मुख्य अतिथि बांसवाड़ा के रूप में कहा कि यहां राज्य सरकार द्वारा 2 करोड़ की लागत से लव कुश वाटिका तथा 50 लाख रूपये टी.ए.डी. मद से मन्दिर विकास के कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि समाई माता, भण्डारिया हनुमान जी के साथ कलेटिया भैरव, कागदी फॉल, सिंगपुरा, चाचाकोटा को जोड़कर इको टूरिज्म ट्रेक बनाया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि अधिकाधिक पौधारोपण कर यहां की पहाड़ियों को हरियाली से आच्छादित करें।

संभागीय मुख्य वन संरक्षक श्री आर.के. जैन ने कहा कि समाई माता बहुत सुन्दर स्थान है।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/