Get Mystery Box with random crypto!

3324 करोड़ की लागत से 113 सड़कों के उन्नयन, पुलों और आरओबी निर्म | Sarkaar - RAJASTHAN Channel

3324 करोड़ की लागत से 113 सड़कों के उन्नयन, पुलों और आरओबी निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण

सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री जाटव ने कहा कि सड़कें किसी भी राज्य के विकास की परिचायक होती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विगत 3 साल और 7 महीनों में 21449 करोड़ रुपए व्यय कर 49103 किलोमीटर की सड़कें आमजन को समर्पित की हैं।

श्री जाटव ने बताया कि बाड़मेर में 148 करोड रुपए की लागत से 210 किलोमीटर लंबी, जालौर में 163 करोड़ की लागत से 195 किलोमीटर, नागौर में 108 करोड़ की लागत से 176 किलोमीटर, सवाई माधोपुर में 271 करोड़ की लागत से 190 किलोमीटर, सीकर में 108 करोड़ की लागत से 104 किलोमीटर, बीकानेर में 84 करोड़ की लागत से 130 किलोमीटर, दौसा में 110 करोड़ की लागत से 146 किलोमीटर, जोधपुर में 107 करोड़ की लागत से 114 किलोमीटर व करौली में 158 करोड़ की लागत से 109 किलोमीटर सड़कों के शिलान्यास व लोकार्पण किया जाएगा।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/