Get Mystery Box with random crypto!

EMRS वैकेंसी नोटिफिकेशन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां... | SELECTION दरबार

EMRS वैकेंसी नोटिफिकेशन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां...
.
1. EMRS क्या है.. ?
.
इसका पूर्ण रूप है एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल... ये विद्यालय कक्षा 6 से शुरू होते हैं.. प्राथमिक शिक्षक की पोस्ट यहाँ नहीं होती है.. ये भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं... आप लोग यहां शिक्षक बन सकते हैं...
.
2. क्या ये गवर्नमेंट जॉब है..?
.
बिल्कुल ये एक गवर्नमेंट जॉब है.. EMRS भी सेम नवोदय विद्यालयों की तरह ही होते हैं...
.
3. कौन आवेदन कर सकता है..?
.
कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है.. किसी भी राज्य का... अगर आपके राज्य में EMRS विद्यालय नहीं है तो भी आप आवेदन कर सकते हैं.. सेम NVS की तरह वैकेंसी है ये.. जो पिछले साल जुलाई में आई थी.. Exam पैटर्न भी सेम है..
तो जो इच्छुक हो वे आवेदन कर सकते हैं..
.
4. Eligibility -
.
PGT के समस्त पदों हेतु संबंधित विषय में आपने मास्टर डिग्री की हो.. तथा आपने B.Ed भी किया हो.. % कितनी हो.. ऐसा नोटिफिकेशन में कहीं भी मेंशन नहीं है.. तो जितनी भी है Eligible हो..
.
PGT Computer Science हेतु B.Ed अनिवार्य नहीं है... इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में PGT संस्कृत की भी पोस्ट है..
.
JSA और Lab Attendant की भी पोस्ट है.. Commerce वाले Accountant की पोस्ट हेतु आवेदन कर सकते हैं...
.
5. आप एक से ज्यादा पोस्ट हेतु भी आवेदन कर सकते हैं... लेकिन PGT में सिर्फ आप एक ही सब्जेक्ट से भर सकते हैं...
जैसे मान लो मैंने History से भी MA कर रखा है और English से भी.. तो.. मैं सिर्फ एक सब्जेक्ट से ही भर सकता हूँ.. दोनों से नहीं..
.
अगर आप एक से ज्यादा पोस्ट पर आवेदन कर रहे हैं तो... फीस भी दोनों की अलग-अलग देनी होगी..
.
6. परीक्षा ऑफलाइन होगी.. मतलब OMR शीट से एग्जाम होगा..
सबसे महत्वपूर्ण - PGT में Interview नहीं होगा.. सिर्फ Written Exam के आधार पर ही मेरिट बनेगी और फाइनल सिलेक्शन होगा..
.
इंटरव्यू सिर्फ Principal की पोस्ट के लिए है बस.. और स्किल टेस्ट - Non Teaching पोस्ट हेतु..
.
7. आयु - PGT के पदों हेतु 40 साल.. महिलाओं को 10 साल की छूट है... चाहे वो किसी भी कैटगरी की हो.. Non teaching पोस्ट हेतु अलग Criteria है..
.
8. आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 है..
.
9. Eligibility Criteria भी 31 जुलाई, 2023 ही है.. मतलब ये कि आपकी डिग्री या कोर्सेज का रिजल्ट 31 जुलाई, 2023 से पहले आ जाना चाहिए.. तभी आप Eligible हो.. यदि Appearing में है तो Eligible नहीं हो आप..
.
10. फीस - इसके बारे में ना ही पूछो.. KVS, NVS, EMRS फीस के मामले में सबका एक ही हाल है..
.
एक और चीज़ ST, SC आवेदकों को कोई फीस नहीं देनी होगी..
.
कुछ लोगों की शिकायत ये भी है कि EMRS वालों ने पिछली बार वैकेंसी कैंसिल कर दी.. और फीस वापस नहीं लौटाई..
.
सच ये है कि वैकेंसी कैंसिल हो गई थी लेकिन फीस वापस लौटा दी थी उन्होंने.. अब आपने नहीं ली तो उसका क्या ही करें..
.
उपर्युक्त विवरण में जहां समझ नहीं आया हो आप पूछ सकते हैं.. अधिक जानकारी हेतु विस्तृत विज्ञापन देखें..