Get Mystery Box with random crypto!

EMRS vacancy related imp जानकारी . Eligibility Criteria - . | SELECTION दरबार

EMRS vacancy related imp जानकारी
.
Eligibility Criteria -
.
TGT हिन्दी - हिन्दी ग्रेजुएशन के तीनों सालों में रही हो एक वैकल्पिक(Elective)विषय के रूप में..
TGT English - English ग्रेजुएशन के तीनों सालों में रही हो एक वैकल्पिक(Elective)विषय के रूप में..
TGT संस्कृत - संस्कृत विषय ग्रेजुएशन के तीनों सालों में रहा हो एक वैकल्पिक विषय के रूप में..
.
TGT Science -
1. आपके ग्रेजुएशन में Zoology, Botany और Chemistry विषय रहा हो तीनों साल..
2. यदि आपने Hons किया है तो अंतिम वर्ष में वो विषय रहा हो जिसमें आपने Hons किया है.. और बाकी दूसरे दोनों सब्जेक्ट कम से कम दो साल तक‌ रहे हों..
3. यदि कोई University अंतिम वर्ष में केवल दो ही सब्जेक्ट देती पढ़ने तो.. ऐसे कैंडिडेट्स भी Eligible है...
.
TGT Mathematics -
1. आपके ग्रेजुएशन में Mathematics और Physics के साथ इन विषयों में से कोई एक विषय रहा हो.. ये विषय है -
Chemistry, Computer Science, Statistics, Electronics..
2. यदि किसी ने Hons किया है तो Mathematics तीनों साल रही हों.. और बाकी दूसरे सब्जेक्ट्स दो साल तक रहें हों..
3. Hons सिर्फ Mathematics में ही वैलिड है.. यदि आपने Physics या Chemistry में Hons किया है तो आप TGT Mathematics के लिए Eligible नहीं हो..
4. यदि कोई University अंतिम वर्ष में केवल दो ही सब्जेक्ट देती है तो, अंतिम वर्ष में आपके पास सिर्फ Mathematics और Physics रहे हों..
.
TGT Social Science -
1. आपके ग्रेजुएशन में इन चारों विषयों में से कोई दो विषय अवश्य रहें हों.. ये विषय है -
History, Geography, Political Science और Economic..
अब इनमें से भी एक या तो Geography हो या फिर History हो.. मतलब ये कि Geography और History दोनों में से कोई एक तो होना ही चाहिए..
2. अगर Hons किया है तो Hons सिर्फ Geography या फिर History में ही होना चाहिए.. इसके अलावा Political Science या Geography कम से कम दो साल तक रहें हों..
4. यदि किसी ने Political Science या Economics में Hons कर रखा हो ऐसे कैंडिडेट्स Eligible नहीं है...
5. यदि किसी के कॉम्बिनेशन मैं Sociology, Education, Psychology, Home Science, Public Administration आदि सब्जेक्ट्स हैं तो ऐसे मित्र भी Eligible नहीं है..
6. किसी के SST का एक ही सब्जेक्ट है तो वो भी Eligible नहीं है...

ऊपर दिए गए सभी विषयों हेतु B.Ed की आवश्यकता है तथा CTET लेवल 2 क्वालिफाई हो..

ग्रेजुएशन में कितना % हो या सब्जेक्ट में कितना % हो ऐसा नोटिफिकेशन में कहीं भी नहीं दिया गया है.. जितनी भी % हो आप Eligible हो...

TGT Music - Bachelor Degree चाहिए Music में..
TGT ART - Fine art/ Craft में डिग्री हो या फिर B.Ed हो Fine art में Regional College से...
TGT Physical Education - B.P.Ed हो.
TGT Librarian - Library Science में डिग्री या डिप्लोमा हो..

Hostel Warden - Graduation हो..

परीक्षा OMR शीट बेस्ड होगी मतलब ये कि Pen Paper Test होगा... एग्जाम में माइनस मार्किंग होगी 25.

कोई भी भारतीय नागरिक इसमें अप्लाई कर सकता है.. चाहे किसी भी राज्य का निवासी हो.. सिलेक्शन के बाद पोस्टिंग पूरे भारत में कहीं भी दी जा‌‌ सकती है.. परीक्षा हेतु हर राज्य में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

आयु सीमा - TGT के समस्त पदों हेतु 35 वर्ष है.. इसके अलावा SC, ST, OBC को आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है..
महिलाओं को 10 की छूट दी गई है.. चाहें वो किसी भी कैटगरी की हों.

एक से ज्यादा आवेदन कर‌ सकते हैं लेकिन TGT में केवल एक विषय से ही आवेदन करें.. , ऐसा कहा गया है नोटिफिकेशन में.

सिलेक्शन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर ही होगा.. इंटरव्यू नहीं होगा KVS,NVS की तरह

EWS वाले कैंडिडेट्स फॉर्म भरने की अंतिम तिथि से पहले EWS बनवा लें... अगर EWS भरा और Document Verification के समय प्रस्तुत नहीं कर पाए तो UR में गिने जाओगे

18 अगस्त, 2023 तक आप सारी Eligibility पूरी करते हों.. मतलब ये कि इस दिनांक तक आपका रिजल्ट घोषित हो जाना चाहिए..तभी आप Eligible माने जाओगे..यदि इसके बाद किसी का रिजल्ट घोषित होता है तो ऐसे केंडिडेट Eligible नहीं होंगे

EMRS में PGT के भी आवेदन चल रहे हैं. जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 है..PGT पर मेरी विस्तृत पोस्ट है जानकारी हेतु उसे देखें.

TGT के पदों हेतु फोर्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त, 2023 है.
मैंने पूरी कोशिश की है कि मैं नोटिफिकेशन में वर्णित समस्त चीज़ों को समेट पाऊं.. यदि आपकी कोई‌ समस्या हो तो आप पूछ सकते हैं.
Eligibility Criteria समझ नहीं आया हो तो भी बता‌ दें.
एग्जाम पैटर्न की चर्चा बाद में करेंगे.. बाकी तैयारी शुरू कर देवें.. Form Apply वाला लिंक भी एक्टिव हो जाएगा.. परेशान ना हों