Get Mystery Box with random crypto!

सँभल जाना कहाँ आदत हमारी, हमारी ठोकरें क़िस्मत हमारी । तुम्हार | 💞 Status And Shayari

सँभल जाना कहाँ आदत हमारी,
हमारी ठोकरें क़िस्मत हमारी ।

तुम्हारी रोशनी, सूरज तुम्हारा,
हमारी बेबसी, ज़ुल्मत हमारी ।

बहुत बेताब थे मरने को हम भी,
बहुत ख़ुद्दार थी उल्फ़त हमारी ।

चले जाओ अगर ज़िद पर अड़े हो,
मगर याद आएगी क़ुर्बत हमारी ।

कोई ख़्वाहिश अगर दिल में उठे तो,
परख लेना कभी चाहत हमारी ।

दिलों में दर्द बोना सीख जाए अक़िला,
अगर दिल छोड़ ही दे संगत हमारी ।

समंदर से किसी क़तरे ने बोला,
तुम्हारे पास है ताक़त हमारी ।

सितारों का हथेली में बसेरा,
तुम्हारे हाथ में दौलत हमारी ।

तुम्हारा शौक दिल से खेलना और,
तुम्हें ही चाहने की लत हमारी ।
~अ𝐐𝐈ला