Get Mystery Box with random crypto!

ज़िंदगी इन दिनों से शर्मसार बहुत हैं, इस दौर में क़ातिलों के तरफ़ | 💞 Status And Shayari

ज़िंदगी इन दिनों से शर्मसार बहुत हैं,
इस दौर में क़ातिलों के तरफ़दार बहुत हैं ।

वफ़ा सिसकती सिमटती बैठी दम तोड़ रही है,
बेवफाओं के यहां तलबगार बहुत हैं ।

शर्म किया तो कौड़ियों में बेच दिए जाओगे,
बेशर्मों कि दुनिया में भरमार बहुत है ।

नित नए नकाब में छुपाए फिरते हैं चेहरे,
पहचाने कोई कैसे इनके वफ़ादार बहुत हैं ।

जिनके किस्सों से भरा रहता है अखबार इन दिनों,
सुन अक़िला सफेदपोश यह मन के दागदार बहुत हैं ।
~अ𝐐𝐈ला
(अल्लाह हाफिज, खुश रहो सेहतमंद रहो )