Get Mystery Box with random crypto!

दर्द की तुरपाई मुमकिन ही नहीं फिर छुपाए कैसे, झूठी मुस्कान का | 💞 Status And Shayari

दर्द की तुरपाई मुमकिन ही नहीं फिर छुपाए कैसे,
झूठी मुस्कान का पैबंद लगाएं कैसे ।

रिश्तों के लाल पीली हरी नीली रंग सभी,
फीके है पड़ गए अब ख़्वाब सजाएं कैसे ।

वो जो कहते हैं कि जिंदा हो तो जीना होगा,
उनको इस दर्द का एहसास कराएं कैसे ।

हक़ीक़त और है और दिल कुछ और कहता है,
वक्त की चाल से अब खुद को बचाएं कैसे ।
~अ𝐐𝐈ला अɴसाʀ𝗶