Get Mystery Box with random crypto!

ख़ुदा गवाह है इससे बड़ी सजा ही नहीं, तुम मेरे सामने रहते हो मेर | 💞 Status And Shayari

ख़ुदा गवाह है इससे बड़ी सजा ही नहीं,
तुम मेरे सामने रहते हो मेरे पास नहीं ।

बहुत नादान है यह दिल मचल ही जाता है,
दुआओ में तेरे सिवा कुछ मांगा ही नहीं ।

तुमको ही सुनती रहूँ कुछ ना कहूँ चुप ही रहूँ,
किसी भी सूरत में इश्क़ में आराम नहीं ।

कुछ नहीं चाहिए अब तुझसे मेरी उम्र-ए-रंवा,
धड़कनों को मेरे बस अब और कोई मलाल नहीं ।
~अ𝐐𝐈ला अɴसाʀ𝗶