🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का | One Liner GK GS Adda™

. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
2. मध्य प्रदेश के ग्वालियर और ओरछा शहरों को ऐतिहासिक शहरी भू-परिदृश्य परियोजना के लिए चुना गया
3. जानेमाने वायलिन वादक कलईमामणि सिक्किल श्री आर भास्‍करन का चेन्‍नई में निधन
4. हैती में एरियल हैनरी को नए प्रधानमंत्री के रूप मे शपथ दिलायी गयी
5. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत अब तक 15 लाख 97 हजार करोड़ रुपये की राशि के 30 करोड़ से अधिक ऋण स्वीकृत किए गए
6. देश में बढ़ रही है हरियाली, पिछले 4 साल में वन क्षेत्रों में हुई वृद्धि
7. भारत के पास जल्द ही होगी पहली डीएनए आधारित वैक्सीन, देश में होगा कुल चौथा टीका
8. डीआरडीओ ने न्यूनतम रेंज के लिए स्वदेश में विकसित एमपी-एटीजीएम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
9. डीआरडीओ ने औद्योगिक पैमाने पर स्वदेशी हाई स्ट्रेंथ बीटा टाइटेनियम मिश्र धातु विकसित की
10. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने राष्ट्रीय खेल पदक विजेताओं को दिया सरकारी नौकरी का आश्वासन
11. गोल्डमैन सेच्स ने हैदराबाद में खोला अपना वैश्विक केंद्र
12. भारत सरकार ने किया 2025 तक 'Stand Up India Scheme' विस्तार
13. आईओसी स्थापित करेगा यूपी में पहला 'ग्रीन हाइड्रोजन' संयंत्र
14. रूस ने किया S-500 मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण
15. जेफ बेजोस ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा पूरी की
16. चीन ने किया 600 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली मैग्लेव ट्रेन का अनावरण
17. वित्तीय सेवा स्टार्टअप रेजरपे (Razorpay) ने टेरा (TERA) फिनलैब्स का अधिग्रहण किया
18. NPS फंड मैनेजर्स में FDI की सीमा बढ़ाकर 74 फीसदी की गई
19. बैंक ऑफ महाराष्ट्र और नाबार्ड (NABARD) ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
20. ICC ने स्वागत किया नए सदस्यों के रूप में मंगोलिया, ताजिकिस्तान और स्विजरलैंड का
21. चीनी भाषा में सुधांशु मित्तल की "आरएसएस" नामक पुस्तक
22. सरकार नोएडा में स्थापित करेगी भारतीय विरासत संस्थान
23. नौसेना को पांच और तटरक्षकों को 10 स्टैबलाइज्ड रिमोट कंट्रोल गन सौंपी गईं
24. फेडरल बैंक ने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया "FEDDY" AI- पावर्ड वर्चुअल असिस्टेंट
25. शिवाजी बनर्जी को मरणोपरांत मोहन बागान रत्न से सम्मानित किया जाएगा
26. एलआईसी ने लॉन्च की आरोग्य रक्षक बीमा योजना
27. केरल का पहला 'बुक विलेज' पेरुमकुलम

हाल ही में किस देश में मंकी बी वायरस (Monkey B virus) से मानव के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है -
चीन
रूस
पाकिस्तान
जापान
1
हाल ही में चीन में मंकी बी वायरस (Monkey B virus) से मानव के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है। मंकी बी वायरस मैकाक बंदरों में पाया जाने वाला अल्फाहर्पीसवायरस एनज़ूटिक (Alphaherpesvirus Enzootic) यानी यह मूल रूप से इनमें पाया जाता है और सर्वप्रथम इसकी पहचान वर्ष 1932 में की गई थी। अल्फाहर्पीसवायरस रोगजनक या न्यूरोइनवेसिव वायरस हैं जो मनुष्यों और अन्य कशेरुकियों के परिधीय तंत्रिका तंत्र (Nervous System) को संक्रमित करते हैं। बी वायरस को आमतौर पर हर्पीज बी (Herpes B), हर्पीसवायरस सिमिया (Herpesvirus Simiae) और हर्पीसवायरस बी (Herpesvirus B) के रूप में भी जाना जाता है। बी वायरस सतह (खासकर नम सतह) पर घंटों तक जीवित रह सकता है। इंसानों में यह वायरस मैकाक बंदरों के काटने, खरोंचने या संक्रमित बंदर की लार, मल-मूत्र आदि के संपर्क में आने से भी फैलता है और इसके संक्रमण के कारण होने वाली वाली मृत्यु दर 70% से 80% है।
एशियाई विकास बैंक (ADB) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को 11 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है -
9 प्रतिशत
8 प्रतिशत
10 प्रतिशत
7 प्रतिशत
3
एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को 11% से घटाकर 10% कर दिया है। यह डाउनग्रेड कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए किया गया है। मार्च 2021 में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में, भारत की जीडीपी वृद्धि 6% हो गई थी। महामारी की दूसरी लहर ने कई राज्य सरकारों को सख्त रोकथाम उपायों को लागू करने के लिए प्रेरित किया, इसलिए वित्त वर्ष 2021-2 के लिए विकास अनुमान को पहले के अनुमानित 11% से 10% तक घटा दिया गया है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अनुमान को 7% से बढ़ाकर 5% कर दिया गया है क्योंकि उस समय तक अधिकांश आबादी का टीकाकरण हो जाएगा और आर्थिक गतिविधियाँ सामान्य हो जाएँगी।