🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

22 करोड़ 24 लाख रूपए के जल जीवन मिशन के कार्य होंगे अतिरिक्त म | Sarkaar - RAJASTHAN Channel

22 करोड़ 24 लाख रूपए के जल जीवन मिशन के कार्य होंगे

अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (आरडब्ल्यूएसएसएमबी) की वित्त समिति की बैठक में बाड़मेर जिले की पचपदरा तहसील के कल्याणपुर ब्लॉक के 10 गांवों में 22 करोड़ 24 लाख रूपए के जल जीवन मिशन के कार्यों को मंजूरी दी गई है। इसमे पटाउकला, पटाउखुर्द एवं कुन गांव में हर घर जल कनेक्शन, पाइप लाइन बिछाने, उच्च जलाशय एवं पंप हाउस निर्माण सहित अन्य कायोर्ं के लिए 9 करोड़ 54 लाख रूपए की निविदा मंजूर की गई है।

वित्त समिति ने पचपदरा तहसील के कल्याणपुर ब्लॉक के 7 गांवों चरलाईकला, चरलाईखुर्द, धातरवालो केडी, नेवरी, तीरसिंगरी सोढ़ा, तीरसिंगरी चौहान एवं नेवारी धान के लिए 12 करोड़ 70 लाख रूपए के जल जीवन मिशन के कायोर्ं की निविदा को भी मंजूरी दी।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/