🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

एकलव्य मॉडल रेजीडेन्शियल स्कूल्स में 88 नवीन पदों का होगा सृजन | Sarkaar - RAJASTHAN Channel

एकलव्य मॉडल रेजीडेन्शियल स्कूल्स में 88 नवीन पदों का होगा सृजन

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने नवनिर्मित 8 एकलव्य मॉडल रेजीडेन्शियल स्कूल्स (ईएमआरएस) के लिए 88 (प्रत्येक के लिए 11) नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है। श्री गहलोत की इस मंजूरी से इन विद्यालयों का सुचारू संचालन होने के साथ ही छात्रों को बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।

प्रस्ताव के अनुसार, नए निर्मित 8 विद्यालयों में ईएमआरएस सराड़ा (उदयपुर), ईएमआरएस कूण (उदयपुर), ईएमआरएस जौटाना (उदयपुर), ईएमआरएस डूंगरपुर (डूंगरपुर), ईएमआरएस पीपलखूंट (प्रतापगढ़), ईएमआरएस परखेला (बांसवाड़ा), ईएमआरएस बांसला (बांसवाड़ा) एवं ईएमआरएस आंबापुरा (बांसवाड़ा) में पद सृजित किए जाएंगे। नवसृजित पदों में प्रधानाचार्य के 8, हिन्दी व्याख्याता, अंग्रेजी व्याख्याता, भौतिक विज्ञान व्याख्याता, रसायन विज्ञान व्याख्याता, जीव विज्ञान व्याख्याता एवं गणित व्याख्याता के 8-8 पद, लैब असिस्टेंट के 16 तथा लैब बॉय के 16 पद शामिल हैं।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/