Get Mystery Box with random crypto!

Web My Way सॉफ्टवेयर से आसान हुआ राजकीय वेबसाइट बनाना सूचना प | Sarkaar - RAJASTHAN Channel

Web My Way सॉफ्टवेयर से आसान हुआ राजकीय वेबसाइट बनाना

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से बिडला ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय डिजीफेस्ट-2022 में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजकीय वेबसाइट का निर्माण करने वाले सॉफ्टवेयर Web My Way का लोकार्पण किया। Web My Way फ्रेमवर्क राजकीय क्षेत्र में अपनी तरह का पहला वेबसाइट डवलपमेंट सॉफ्टवेयर है, जिससे किसी भी विभाग की डायनेमिक वेबसाइट बहुत कम समय में बनायी जा सकती है। इससे विभाग की आवश्यकतानुसार मेन्यू सबमेन्यू, डायनेमिकफॉर्म एवं वेबपेज बनाये जा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में 5 तरह की वेबसाइट इसटूल से बनायी जा सकती है, जैसे जिलों की वेबसाइट विभागीय वेबसाइट, सेक्टर पोर्टल, व्यक्तिगत लाभकारी योजनाओं के लिए पोर्टल, स्टेट पोर्टल आदि। विभाग की वेबसाइट में होने वाले बड़े खर्च एवं समय को इस सॉफ्टवेयर की मदद से बहुत कम किया जा सकता है।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/