🔥 Burn Fat Fast. Discover How! 💪

खेलेगा राजस्थान, जीतेगा राजस्थान प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दे | Sarkaar - RAJASTHAN Channel

खेलेगा राजस्थान, जीतेगा राजस्थान

प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को खोज कर उन्हें तराशने के उद्देश्य से राज्य में पहली बार 29 अगस्त से आयोजित किए जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलिम्पिक खेलों को लेकर बेहद उत्साह का माहौल है। खेलों के प्रति बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में एक नया क्रेज देखा जा रहा है। गांव-गांव में इन खेलों के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। खिलाड़ी निरंतर अभ्यास कर रहे और उन्हें बेसब्री से खेलों के इस महाकुंभ के उद्घाटन का इंतजार है।

चित्तौड़गढ जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल में 11 पंचायत समितियों की 299 ग्राम पंचायतों के 1766 गांवों की 5046 टीमें भाग लेंगी। जिले में 65 हजार 194 लोगों ने इन खेलों में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवाया है। खिलाड़ियों में कबड्डी को लेकर सबसे ज्यादा क्रेज देखा जा रहा है। जिले के 26 हजार 230 लोगों ने कबड्डी खेलने में रूचि दिखाई है।

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण सूचना पाने के लिए सरकार से जुड़े
https://sarkaar.co.in/